इंतज़ार खत्म : 8 अप्रैल को जारी होगा UPTET का रिजल्ट, खबर पढ़े और लीजिये पूरी जानकारी

UPTET (उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा), 2021 का रिजल्ट 8 अप्रैल को घोषित किया जाएगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय का शासन की ओर से हरी झंडी मिल गई है। वहीं संशोधित आंसर-की 8 अप्रैल को ही वेबसाइट पर अपलोड हो जाएगी।

22 दिसंबर, 2021 के शासनादेश के अनुसार 23 फरवरी को संशोधित आंसर-की और 25 फरवरी को परिणाम घोषित होना था। मगर, विधानसभा चुनाव के कारण परिणाम जारी नहीं हो सके थे। अनुसचिव शासन धर्मेन्द्र मिश्र ने बुधवार के अपने पत्र में UPTET की संशोधित आंसर-की गुरुवार को और परिणाम शुक्रवार को जारी करने की अनुमति सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को दे दी है।

पेपर लीक होने से रद्द हो गई थी 28 नवंबर की परीक्षा

UPTET पहले 28 नवंबर, 2021 को दो पालियों में आयोजित की गई थी। हालांकि TET का पेपर लीक होने के कारण इसे रद्द कर दिया गया था। बाद में 23 जनवरी, 2022 को यह परीक्षा दो पालियों में कराई गई। इसके बाद आंसर-की जारी की गई थी। आंसर-की पर आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं। आपत्तियों का परीक्षण कराने के बाद 25 फरवरी को फाइनल आंसर-की जारी करने का निर्णय लिया गया था। अब आचार संहिता लगी होने के कारण सचिव ने शासन से संशोधित आंसर-की जारी करने की अनुमति मांगी है। सचिव का कहना है कि अनुमति मिलने के बाद ही आंसर-की जारी होगी। इसके बाद ही अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा।

  • यूपी टीईटी के लिए कुल 21,65,179 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था।
  • इनमें से 12,91,627 प्राइमरी लेवल और 8,73,552 अपर प्राइमरी लेवल के उम्मीदवार पंजीकृत थे।
  • यूपीटेट पहले 28 नवंबर, 2021 को होनी थी, लेकिन पेपर लीक के कारण टाल दी गई।
  • बाद में शिक्षक पात्रता परीक्षा 23 जनवरी, 2022 को आयोजित की गई थी, हालांकि, परीक्षा में केवल 18,22,112 उम्मीदवार ही शामिल हुए थे।
  • इनमें से 10,73,302 यानी 83.09 फीसदी उम्मीदवारों ने प्राइमरी लेवल की परीक्षा में भाग लिया।
  • 7,48,810 यानी 85.72 फीसदी उम्मीदवारों ने अपर प्राइमरी लेवल की परीक्षा दी थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें