पशुचर भूमि को कब्जामुक्त कराने गयी प्रशासनिक टीम को करना पड़ा विरोध का सामना

  • आक्रोशित लोगों के गुस्से के सामने थमी बुलडोजर की गड़गड़ाहट।
  • बिना नोटिस जारी किए चलाया अभियान।

मथुरा(वृंदावन) पानीगांव खादर में नगरनिगम की पशुचर भूमि को कब्जामुक्त कराने गयी प्रशासनिक टीम को क्षेत्रीय वाशिन्दों के जोरदार विरोध का सामना करना पड़ा। आक्रोशित लोगों के गुस्से के चलते योगी का बुलडोजर अपनी गड़गड़ाहट नही दिखा सका। प्रशासन ने नोटिस जारी कर ध्वस्तीकरण करने तक कार्यवाही रोक दी है। मामला पानीगांव खादर में खसरा संख्या 487 से जुड़ा हुआ है। नगरनिगम में पशुचर भूमि में दर्ज करीब सात हेक्टेयर जमीन पर करीब छह साल पहले भूमिमाफियाओं ने कालोनी बना दी। जिस पर करीब एक सैकड़ा से अधिक लोगो ने मकान बनाकर रहना शुरू कर दिया। बुधवार को उपजिलाधिकारी प्रीति जैन के नेतृत्व तहसील व निगम के राजस्वकर्मी भारी पुलिसबल के साथ मोहिनी नगर जा पहुंचे। और बिना किसी मुनादी या नोटिस के मकानों की बाउंड्रीवाल व निर्माणाधीन मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त करना शुरू कर दिया। इधर तोड़फोड़ शुरू होते ही बड़ी संख्या में महिलाओ ने जेसीबी के सामने विरोध करना शुरू कर दिया।लेकिन महाबली नही रुका तो लोगो ने पथराव के लिये ईंट पत्थर उठा लिये।जिससे बुलडोजर चालक जेसीबी से कूदकर सुरक्षित जगह की ओर भाग लिये। लोगो का गुस्सा भड़कता देख पुलिस को मोर्चा सम्भालना पड़ा। हल्के बल प्रयोग के बाद समझाने के बाद लोगो का आक्रोश शांत हुआ। उपजिलाधिकारी प्रीति जैन ने बताया कि जल्द ही उक्त भूमि पर मकान बनाने वाले लोगो को अग्रिम नोटिस जारी कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। इसके बाद सैकड़ो लोगो ने कोतवाली पहुंचकर अपनी समस्या रखी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें