अम्बेडकरनगर : एंटी रोमियो टीम द्वारा भ्रमण कर महिलाओं को किया गया जागरूक

बालिकाओं को जागरूक करती  महिला सुरक्षाकर्मी

भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर। नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन, महिला कल्याण एवं बाल विकास के प्रति चलाए जा रहे अभियान, मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में आज जनपद के समस्त थानों की एंटी रोमियो टीमों द्वारा मंदिरों, ग्रामों, स्कूलों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों में भ्रमण कर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया गया व मिशन शक्ति के तहत हेल्प लाइन नम्बर 112,181,1090,1098,आदि नम्बरों के बारे मे विस्तारपूर्वक बताया गया। महिलाओं/ बालिकाओं को वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं अपने-अपने थाना के सीयूजी नम्बर के बारें में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया साथ ही मास्क लगाने एवं कोविड-19 के नियमों का पालन करने हेतु बताया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत