हरिद्वार : गंदे पानी के बहने से तालाब बनी सड़क

भास्कर समाचार सेवा

हरिद्वार। बकरा मार्केट नाले निर्माण में बरती जा रही अनियमितताओं के चलते क्षेत्र के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। निर्माण के कारण बड़े गंदे नाले के पानी को रोकने का उपाय ठीक तरीके से नहीं किया गया है। नाले का पानी लोगों की दुकानों, घरों के सामने बह रहा है।

गंदे पानी से सड़न बदबू से लोगों का बुरा हाल है। सप्ताह भर से नाले का गंदा पानी सड़कों पर तालाब का रूप ले चुका है। नाले के गंदे पानी से कैतवाड़ा, कड़च्छ, बकरा मार्केट, शरीफ नगर, शास्त्री नगर आदि क्षेत्रों के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। नवरात्रों के साथ-साथ रमजान का महीना भी चल रहा है।

नाले का गंदा पानी भरा सड़कों पर, लोग घरों में कैद

मिश्रित आबादी वाले इस क्षेत्र में हिंदू मुस्लिम सभी की भावनाएं आहत हो रही हैं। स्थानीय निवासी आनन्द स्वरूप वर्मा, मंगल सिंह ने कहा कि नाला निर्माण सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। बड़ी मात्रा में गंदा पानी, कूड़ा करकट नाले में बहता है। नाले का निर्माण कर रहे कर्मचारी अधिकारी निर्माण के चलते नाले को पानी को बंधे से बंद कर दिया है। कुछ व्यापारियों ने तो दुकानें भी बंद कर दी हैं।

सड़न बदबू से बुरा हाल है। जबकि स्थानीय पार्षद व अन्य नेताओं से समस्या की समधान की गुहार लगायी जा चुकी है। लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही नाले के गंदे पानी से राहत नहीं मिलती है तो नाले के निर्माण कार्य को ही बंद करा दिया जाएगा। नाराजगी जताने वालों में श्यामलाल, गोपाल, महबूब, आजाद, विपिन कटारिया, साजिद, अजय, रमेशचंद आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें