भास्कर समाचार सेवा
हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा के ग्राम सुभाषगढ़ में ग्रामीणों ने विधायक रवि बहादुर को सड़क निर्माण नहीं होने से आ रही परेशानीयों से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द सड़क निर्माण कराने की मांग की। ग्रामीणों ने विधायक रवि बहादुर को बताया कि निर्माण के लिए एक वर्ष पूर्व तोड़ी गयी सड़क अब तक नहीं बन पाने से भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
क्षतिग्रस्त सड़क से बना रहता है दुर्घटना का खतरा
टूटी-फूटी सड़क पर वाहनों के दौड़ने से दिन भर धूल उड़ती रहती है। जिससे लोग बीमार हो रहे हैं। विभाग द्वारा सड़क पर पानी का छिड़काव भी नहीं कराया जाता है। संबंधित विभाग व पूर्व विधायक को कई बार समस्या से अवगत कराया गया। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों के समस्या से अवगत कराने पर विधायक रवि बहादुर ने एनएच के जेई शरद टम्टा को मौके पर बुलवाकर दो दिन में सड़क निर्माण शुरू नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी और कहा कि किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ग्रामीणों ने विधायक से की सड़क निर्माण कराने की मांग
जेई शरद टम्टा ने बताया कि सड़क निर्माण में आ रही समस्या को दूर किया जा रहा है। दो दिन में सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान कैप्टन ओमप्रकाश, रोशन लाल, प्रेम शर्मा, दीपक शर्मा, गौरव शर्मा, दिनेश शर्मा, कोमल शर्मा, वैभव शर्मा, सौरभ, रमेश कुमार, हेमंत शर्मा, विहान शर्मा, मनोज शर्मा, विशाल शर्मा, अजय शर्मा, अशोक शर्मा, दीपक शर्मा, चंद्रप्रकाश, ललित शर्मा, संजय कुमार, विजय शर्मा, पंकज, टेकचंद आदि ग्रामीण मौजूद रहे।