
वाशिंगटन. अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट के समर्थन में आतंकवादी हमलों की साजिश रचने वाले कनाडाई नागरिक को 40 साल जेल की सजा सुनाई गई है। अमेरिका के विधि मंत्रालय ने विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।
जारी विज्ञप्ति के अनुसार,
‘इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एवं अल-शाम(आईएसआईएस) के समर्थन में 2016 में गर्मी के मौसम में न्यूयॉर्क शहर में आतंकवादी हमले की साजिश रचने के मामले में कनाडा के मिसिसॉगा के 20 वर्षीय अब्दुलरहमान एल बहनासावी को जेल में 40 साल की सजा सुनाई गई।
विधि मंत्रालय के अनुसार एल बहनासावी ने अमेरिकी नागरिक ताल्हा हारून जो वर्तमान में पाकिस्तान में हैं और फिलीपींस का नागरिक रसेल सैलिक के साथ आतंकवादी हमलों की साजिश रची।
तीन लोगों ने 2016 में इस्लामिक पवित्र महीना रमजान के दौरान न्यू यॉर्क शहर के घनी आबादी वाले इलाकों में बमबारी और गोलीबारी करने के लिए कूट संदेशों का इस्तेमाल किया था।
एल बहनासावी और हारून आतंकवादी हमलों काे अंजाम देने के लिए तैयार थे जबकि फिलीपींस के नागरिक आतंकवादी हमलों के लिए धन जुटाने के लिए जिम्मेदार थे।















