- तीन किसानों की कई बीघा फसल जलकर हुई राख
- सिकंदराराव क्षेत्र के कचौरा तथा चंदपा क्षेत्र के बूलगढी व सासनी क्षेत्र के रुदायन में हुआ हादसा
- ग्रामीणों ने की किसानो को मुआवजा दिए जाने की मांग
संदीप पुंढीर/दैनिक भास्कर
हाथरस। जनपद में तीन अलग अलग स्थानों पर विद्युत चिंगारी से किसानों की कई बीघा फसल जलकर राख हो गई। और पल भर में ही किसानों की आंखों के सामने उनका हजारों रुपए का नुकसान हो गया।
बता दें कि आगजनी की यह घटनाएं सिकंदराराव क्षेत्र के गांव कचौरा और चंदपा क्षेत्र के गांव बुलगढ़ी तथा सासनी क्षेत्र के गांव रुदायन में हुई हैं।
पहली घटना में सिकंदराराव संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव कचौरा के रहने वाले किसान बुद्धसेन का कचौरा बिजली घर के पास में खेत है। जिसमें उन्होंने गेहूं की फसल की हुई थी। आज बिजली घर में शॉर्ट सर्किट के कारण फॉल्ट हो गया। जिससे उसकी चिंगारी गेहूं के खेत में गिर गई और देखते ही देखते भीषण आग लग गई। जब तक आसपास मौजूद लोगों और किसानों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया, तब किसान की 5 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग लगने से किसान का हजारों रुपए का नुकसान हो गया है।
वहीं दूसरी घटना में चंदपा संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव बूलगढी में हाईटेंशन लाइन की चिंगारी गिर जाने के कारण लक्ष्मण सिंह किसान की गेहूं व सरसों की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन जब तक वह आग पर काबू पाते उससे पहले ही पांच बीघा गेहूं और 3 बीघा सरसों की फसल जलकर राख हो गई। इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई तो मौके पर चंदपा कोतवाली पुलिस व दो गाड़ी फायर ब्रिगेड की पहुंच गई लेकिन उससे पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। लोगों का आरोप है के हाईटेंशन लाइन और एलटी लाइन दोनों ही खतरे का कारण बनी हुई है। जिसकी शिकायत विद्युत विभाग से कई बार की जा चुकी है लेकिन अभी तक लाइन को ठीक नहीं किया गया है। वहीं विद्युत विभाग के जेई विवेक भारती ने बताया कि इस तरह की कोई लाइन में समस्या नहीं है, तेज हवा चलने के कारण हो सकता है कोई चिंगारी गिर गई होगी जिसके कारण फसल में आग लग गई। विभाग पर आरोप गलत है हम लोग समय-समय पर बिजली की लाइन को लाइनमैन के साथ चेक करते रहते हैं। जिससे क्षेत्र में कोई इस तरह की घटना घटित ना हो। मौके पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा है।
इधर तीसरी घटना में सासनी संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार सासनी क्षेत्र के गांव रूदायन से जसराना जाने वाले मार्ग पर कुलदीप उपाध्याय पुत्र ओमप्रकाश उपाध्याय का खेत है। जहां वह सुबह काम करने गया हुआ था। बताते हैं कि शाम करीब चार बजे अचाकन खेत में होकर जा रहे बिजली के तार से निकली चिंगारी से उसके खेत में खडी फसल में आग लग गई। जब तक खेतों में काम कर रहे अन्य मजदूर कुछ समझ पाते तब तक आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया और दूसरे खेत को भी अपनी चपेट में लेकर उसमें खडी फसल को स्वाहा कर दिया। किसानों ने इसकी सूचना दमकल को दी। सूचना पाते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और किसानों की मदद से आग पर बडी मुश्किल से काबू पाया। मगर किसान कर तब तक हजारों का अन्न जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने किसान को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।