मंडल के चारों जनपदों में बनाए जा रहे हैं मनरेगा से 48 पार्क
बांदा। कमिश्नर के निर्देश पर शहरों की तर्ज पर मंडल के चारों जनपदों के 48 गांवों में मनरेगा पार्कों को विकसित किए जाने का दौर शुरू हुआ है। मंडलायुक्त ने चारों जनपदों के जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर पार्कों के निर्माण में तेजी लाने के आदेश दिए हैं। अफसरों को हर हाल में 15 अप्रैल तक पार्क निर्माण कार्य पूरा कराने के सख्त निर्देश दिए हैं।
मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने मंडल के चारों जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर कहा है कि मनरेगा पार्क बनाने के लिए मंडल के 48 गांवों में भूमि चिह्नित करने के बाद पार्क निर्माण शुरू कराया गया है। पार्क में पौधारोपण करने के साथ शौचालय, शुद्ध पेयजल का इंतजाम करने को कहा गया था। गांवों के छोटे बच्चों को मनरेगा पार्क में विभिन्न प्रजातियों के पुष्प तथा पौधे अपनी तरफ आकर्षित कर उनकी सेहत को बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। कहा है कि पार्क निर्माण से ग्रामीणों के स्वास्थ्य में काफी लाभप्रद होने के साथ खेल प्रतिभाओं को तराशेगा। मंडल के बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट और महोबा में पार्क निर्माण युद्ध स्तर पर पूरा कराया जाए। ग्रामीणों के लिए वाकिंग ट्रैक भी बनाया जाए। यहां ग्रामीण सुबह की सैर करने में स्वास्थ्य लाभ लेंगे। इसके अलावा पार्क में खेल मैदान निर्माण कराने के साथ खेलकूद प्रतियोगिताएं संचालित कराने को कहा है। आयुक्त ने हर हाल में 15 अप्रैल तक पार्क निर्माण कार्य पूरा कराने के आयुक्त ने सख्त निर्देश दिए हैं।