टैबलेट व स्मार्ट फोन पाकर खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे
बांदा। शासन के निर्देश पर युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा संचालित टैबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण का सिलसिला लगातार जारी है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में समारोह के बीच सदर विधायक ने छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्ट फोन वितरित किए। टैबलेट पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में सोमवार को आयोजित भव्य समारोह में बांदा और पैलानी के प्रशिक्षार्थी छात्र-छात्राओं को सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण किया। इसके पूर्व विधायक समेत प्रधानाचार्य ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सदर विधायक ने कहा कि विधान सभा चुनाव के दौरान प्रदेश के युवाओं से किए गए वादे के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट वितरण किया जा रहा है। सदर विधायक ने सभी छात्र-छात्राओं से कहा कि इसका सदुपयोग आॅनलाइन पढ़ाई में करें। इसके अलावा छात्रों को नौकरी की पढ़ाई के साथ जीवन के मूल्य समझने वाली पढ़ाई भी करनी चाहिए। बिना मूल्यों का जीवन व्यर्थ है। कहा कि जिस सरकार ने दूरदर्शी सोच रखते हुए छात्रों को टैबलेट उपलब्ध कराए है, उस सोच को युवा वर्ग साकार करें और देश निर्माण में सकारात्मक योगदान देें। सदर विधायक ने योगी सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभान्वित होने का आह्वान किया।
मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य ने प्रशिक्षार्थी छात्र-छात्राओं को आधुनिक युग में स्मार्ट फोन और टैबलेट की उपयोगिता बताई। इस मौके पर संयुक्त निदेशक एमके कुलश्रेष्ठ, नोडल प्रधानाचार्य आरके मौर्य, दयाराम, प्रेम कुमार, कमाक्षी सिंह, रेनू निगम, मंजू यादव समेत तमाम छात्र-छात्राएं व स्टाफ उपस्थित रहा।