421 मरीजों ने लिया मेगा हेल्थ कैंप का लाभ , डीएम ने किया उद्घाटन

  • डीएम ने मरीजों से बात करने के साथ ही दवा काउंटर से स्टॉक की जानकारी भी ली

नवीन गौतम/दैनिक भास्कर
हापुड। सोमवार को जिलाधिकारी अनुज सिंह ने दस्तोई रोड स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय में आयोजित मेगा हेल्थ कैंप के उद्घाटन अवसर पर कहा कि आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने और स्वास्थ्य विभाग की लाभकारी योजनाओं की जानकारी लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए हेल्थ कैम्प सरीखे आयोजन जरूरी हैं। हमारा प्रयास होना चाहिए कि दूर-दराज के क्षेत्रों में रह रहे अंतिम लाभार्थी तक सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पहुंचे। लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हों और समय से अपनी जांच कराकर उपचार ले सकें। बेहतर स्वास्थ्य हमारी सबसे बड़ी संपदा है।
जिलाधिकारी अनुज सिंह सबसे पहले रोगी पंजीकरण डेस्क पर पहुंचे। उन्होंने पंजीकरण रजिस्टर देखने के साथ ही पंजीकरण करा रहे मरीजों से बातचीत भी की। मरीजों से पूछा कि वह कहां से आए हैं। चिकित्सालय में सोमवार को मेगा हेल्थ कैंप था। इसकी जानकारी उन्हें कहां से मिली। इसके बाद जिलाधिकारी ने फीता काटकर कैंप का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन करने से आमजन को संयुक्त जिला चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी मिल सकेगी और वह इनका लाभ उठा सकेंगे। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. रेखा शर्मा, चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. प्रदीप मित्तल, चिकित्सा अधीक्षक डा. त्रिवेंद्र कुमार और जिला क्षय रोग अधिकारी डा. राजेश सिंह आदि मौजूद रहे। कैंप में दंत रोग विभाग से डा. सपना सिंह और नेत्र रोग विभाग से डा. परविंदर वर्मा का विशेष योगदान रहा।
सीएमएस डा. प्रदीप मित्तल ने जीएस मेडिकल से आए सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जाहिर की कि भविष्य में भी वह इसी प्रकार से स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करते रहेंगे।

  • 421 मरीजों ने उठाया कैंप का लाभ
    सीएमएस डा. प्रदीप मित्तल ने बताया सोमवार को आयोजित मेगा हेल्थ कैंप का कुल 421 मरीजों ने लाभ उठाया। कैंप में सबसे ज्यादा 138 मरीज नेत्र रोग से संबंधित पहुंचे, इनमें 17 को मोतियाबिंद की पुष्टि हुई है और ऑपरेशन कराने की सलाह दी गई है। चर्म रोग से संबंधित कुल 70 मरीज जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे। 30 मरीज दंत रोग, 30 मानसिक रोग और बाकी अन्य रोगों से संबंधित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें