मथुरा। सोमवार को जनपद के 1536 विद्यालयों में बच्चों को मुख्यमंत्री का संदेश सुनाया गया। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समूचे प्रदेश में स्कूल चलो अभियान की शुरूआत की। इस अभियान में मुख्यमंत्री का भाषण एवं स्कूल चलो अभियान का सीधा प्रसारण शिक्षण संस्थाओं में बच्चों को दिखाया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय, डायट परिसर, बाद में मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी के अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। सजीव प्रसारण की व्यवस्था जनपद के प्रत्येक विद्यालय में की गई थी। शासन के निर्देशानुसार बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा स्कूल चलो अभियान की रैली एवं कार्यक्रम कराए जा रहा हैं। जनपद मथुरा में संचालित 1536 विद्यालयो में स्कूल चलो अभियान का सजीव प्रसारण कराया जा रहा है।
वहीं ब्लाॅक स्तर पर भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। विकास खंड बलदेब के ब्लॉक संसाधन केंद्र स्थित प्राथमिक विद्यालय न्यू बलदेब में उप जिलाधिकारी महावन देवेंद्र पाल, नगर पंचायत अध्यक्ष कमल पांडेय एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी नीतू वर्मा आदि इस दौरान मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम महावन ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। एसडीएम ने उपस्थित शिक्षकों, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों, अभिभावकों व ग्राम प्रधानों से कहा कि स्कूल चलो अभियान का लक्ष्य प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करना है यह अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा। खंड शिक्षा अधिकारी बलदेव नीतू वर्मा ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय न्यू बलदेव को क्षेत्रीय विधायक पूरन प्रकाश द्वारा गत वर्ष गोद लेकर कायाकल्प कराय जा चुका है। एकेडमिक रिसोर्स पर्सन डॉ जगदीश पाठक ने बताया कि मिशन कायाकल्प के तहत स्कूलों की तस्वीर बदली है, विद्यालयों का भौतिक परिवेश सुंदर हुआ है। कार्यक्रम का संचालन गौरीशंकर द्वारा किया गया।
खबरें और भी हैं...
महाकुंभ 2025 विशेष: श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख आकर्षण बनेगा ‘अशोक स्तंभ’
महाकुंभ 2025, बड़ी खबर
यूपी उपचुनाव: ‘बाबा साहेब के अपमान का जवाब हैं 7 सीटें’-सीएम योगी
उत्तर प्रदेश चुनाव, बड़ी खबर
महाराष्ट्र चुनाव: आदित्य ठाकरे ने मुंबई की वर्ली सीट से दर्ज की जीत
महाराष्ट्र चुनाव, बड़ी खबर