-गावों को साफ सुथरा रखने पर दिया जा रहा है विशेष जोर
मथुरा। संचारी रोग नियंत्रण के लिए माइक्रो प्लानिंग पर काम किया जा रहा है। गावों को साफ सुथरा बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस मौसम में मच्छरों से फैलने वाले रोगों का खतरा भी बढ जाता है। डीपीआरओ ने गांवों में चल रहे अभियान का औचक निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश भी दिए।
अभियान में जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में चिकित्सा विभाग के सहयोग से माइक्रो प्लान तैयार कर संचारी रोगों की रोकथाम के लिए व्यापक प्रचार प्रसार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में साफ सफाई, एंटीलार्वा दवा का छिड़काव, झाड़ी कटाई, पानी की निकासी, ठोस एवं अपशिष्ट प्रबंधन, शौचालय सफाई आदि पर अभियान के रूप में कार्य किया जा रहा है। बल्देव विकास खंड के नगला बली और इंदावली ग्राम पंचायतों में संचालित संचारी अभियान का निरीक्षण किया गया। जिसमें मौके पर सफाई कर्मी सफाई करते मिले। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि एंटीलार्वा दवा का छिड़काव किया गया है। समस्त एडीओ पंचायत को माइक्रो प्लान के अनुसार अभियान में निर्देशित कार्यों को कराने और उसकी रिपोर्ट प्रत्येक शनिवार जनपद कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि विकासखंड में कार्यरत सफाई कर्मचारी के कार्यों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाएगी। अनुपस्थित पाए जाने अथवा किसी प्रकार की लापरवाही की दशा में तत्काल कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम में पंचायत राज विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों में विशेष सफाई अभियान, हाथ धोने का अभियान, सामुदायिक शौचालयों का नियमित प्रयोग, वेक्टर जनित रोगों की दवाओं का छिड़काव, इंडिया मार्का हैंडपंप को क्रियाशील बनाए रखने, नालियों की साफ सफाई, झाड़ी कटाई आदि कार्य कराए जा रहे हैं। जिसके मुख्य नोडल ग्राम पंचायत प्रधान होगे,जो ग्राम पंचायत में एक अभियान के रूप में स्वच्छता प्रेरकों, सफाई कर्मियों एवं आम जनमानस के साथ संपर्क करते हुए उक्त अभियान में कार्य कराएंगे।