स्काउट शिविर में सभी धर्मों का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया

अतुल अग्रवाल

अनूप शहरI दुर्गा प्रसाद बलजीत स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बी.एड. विभाग में चल रहे छह दिवसीय स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) ओ. पी. हंस ने प्रथम सत्र में सर्वधर्म प्रार्थना सभा कराई, जिसमें प्रशिक्षुओं को सभी धर्मों का सम्मान करने के लिए और अच्छी बातें ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया गया। द्वितीय सत्र में प्राथमिक चिकित्सा, अनुमान लगाना, तम्बू निर्माण, गजट निर्माण आदि का विस्तृत प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर डॉ. सुनीता गौड़ ने प्रशिक्षुओं को बताया कि स्काउट शिविर में मिल रहे ज्ञान को अपने जीवन और चरित्र में उतारें। सभी धर्मों की अच्छी बातों को, अच्छी शिक्षा को ग्रहण करते हुए हम अच्छे नागरिक नागरिक बने। प्रो. देव स्वरूप गौतम ने प्रशिक्षुओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हमें सर्वमान्य सामाजिक गुणों को वास्तव में जीवन का सिद्धांत और हिस्सा बनाएं और वर्तमान जटिल समय में हम अपने सत्मार्ग पर अडिग रहें। इस अवसर पर बी.एड. विभागाध्यक्ष डॉ. के.सी. गौड़, डॉ. सुधा उपाध्याय, डॉ. शैलेन्द्र कुमार सिंह, प्रो. गुरुदत्त शर्मा, प्रो. पंकज प्रकाश आदि प्राध्यापक, नितिन, सुबोध आदि शिक्षणेत्तर कर्मचारी, आस्था गर्ग, अदिति गर्ग, काजल, अंशु, मोनिका सिंह, पायल, रजनी, राखी, रेखा, संजू, प्रियंका, साक्षी चौधरी, शीतल पाठक, शिवा भारद्वाज, शिवांगी शर्मा, शुभांगी एवं सुनिधि वर्मा आदि गाइड एवं राहुल कुमार, शिवम शर्मा आदि स्काउट प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर अनूपशहर से की रिपोर्ट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें