हनुमान प्रतिमा का पूजन व राधा-कृष्ण के स्वरूपों की उतारी गई आरती
भास्कर न्यूज
अतर्रा। वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण बढ़ने पर पिछले दो वर्ष से बंद रही वृंदावन की सुप्रसिद्ध 10 दिवसीय रासलीला महोत्सव इस वर्ष शुरू हो गई। चैत्र नवरात्र से रासलीला शुरू हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने हनुमान प्रतिमा की पूजा-अर्चना करते हुए रासलीला का उद्घाटन किया।
चैत्र माह की शुरुआत पर शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी अंबुजा त्रिवेदी ने हनुमान प्रतिमा की विधिवत पूजा अर्चना करते हुए राधा-कृष्णा के स्वरूपों की आरती उतारकर 10 दिवसीय रासलीला का शुभारंभ किया। गौरा बाबा धाम के महंत पुरुषोत्तम दास ने वैदिक मंत्रोच्चारण किया। गौरतलब है कि पिछले दो साल से कोरोना का संक्रमण बढ़ने पर कस्बा स्थित गौरा बाबा धाम परिसर में श्री कृष्ण रासलीला महोत्सव समिति के तत्वाधान में वृंदावन की सुप्रसिद्ध रासलीला मंडल द्वारा प्रत्येक वर्ष चैत्र मास नवरात्र से 10 दिवसीय श्रीकृष्ण रासलीला का आयोजन किया जाता रहा है। लेकिन कोरोना संक्रमण बढ़ने पर कार्यक्रम आयोजन में विराम लग गया। महोत्सव समिति अध्यक्ष अवधेश गुप्ता ने बताया कि अब लगभग स्थिति सामान्य होने के कारण स्थानीय प्रशासन की अनुमति से फिर एक बार राधा बल्लभ रासलीला मंडल की अगुवाई में रासलीला शुरू कराई गई है। इस मौके पर सत्यनारायण चौरिहा, राजेश गुप्ता, राजकुमार विश्वकर्मा, गोपाल गुप्ता, जगदीश पांडेय, आशीष गुप्ता, विवेक मिश्रा, सचिन सिंह, पवन गर्ग आदि उपस्थित रहे।