केबिनेट मंत्री ने शिक्षा नीति पर योगी सरकार का पक्ष रखा

इटावा। उत्तर प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा विभाग योगेंद्र उपाध्याय ने सुमेर सिंह किला स्थित विशिष्ट अतिथि गृह में प्रेसवार्ता कर शिक्षा नीति पर सरकार का पक्ष रखा।
उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के स्तर पर सुधार किया जायेगा, शिक्षक, विद्यार्थी, और शिक्षा के संसाधनों में सुधार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीएड इंट्रेंस एग्जाम को लेकर परीक्षार्थियों के शुल्क में कमी की गई है पहले बीएड एंट्रेंस देने वाले परीक्षार्थियों से शुल्क जहां 15 सौ रुपए लगता था अब उसको घटाकर एक हजार रुपये कर दिया गया है। प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि भाजपा को नए पार्टनर की आवश्यकता नही, हमारे पास पर्याप्त बहुमत है अगर कोई भी अंदर आकर साथ देता है तो दे, फिलहाल जो भी फैसला लेना है वह शिवपाल सिंह और पार्टी आलाकमान को लेना है।पेपर लीक मामले को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसे लोगो पर कड़ी कार्यवाही होगी, पिछले 5 सालों में सुधार हुआ है। पहले अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिलता था बाज़ारो में पेपर बेचे जाते थे लेकिन अब तुरन्त कार्यवाही होती है। प्रेसवार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, महामंत्री प्रशान्त राव चौबे, अन्नू गुप्ता, शिवाकांत चौधरी, विकास भदौरिया समेत पार्टी के कई नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर डिजिटल
मसरूर खान/शावेज़ नक़वी इटावा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें