मुख्यमंत्री द्वारा 04 अप्रैल को ‘‘स्कूल चलों अभियान’’ का किया जाएगा शुभारम्भ

दैनिक भास्कर
हापुड़। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ‘‘स्कूल चलों अभियान’’ कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रावस्ती में 04 अप्रैल को पूर्वान्ह 10 बजे किया जाएगा। ‘‘स्कूल चलों अभियान’’ के शुभारम्भ उद्घाटन समारोह सहित मुख्यमंत्री के भाषण का सजीव प्रसारण बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सभी विद्यालयों सहित जनपद हापुड़ के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में टी0वी0, एल0ई0डी0 स्क्रीन के माध्यम से छात्र-छात्राओं, अभिभावको को दिखाया जाएगा, जिससे ‘‘स्कूल चलों अभियान’’ का संदेश सभी विद्यालयों में बच्चों, अभिभावको, जन सामान्य तक पहुचाया जा सकें।
मुख्यमंत्री जी द्वारा ‘‘स्कूल चलों अभियान’’ के शुभारम्भ कार्यक्रम के संबंध में आहूत किये गये वीडियों कॉफ्रेसिंग में मुख्य सचिव द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी अनुज सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सहित सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों को कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कराने से सम्बंधित आवश्यक व्यवस्थाओं (टी0वी0/स्क्रीन/इण्टरनेट कनेक्टिविटी) को सुनिश्चित कर लिये जाने के निर्देश दिये गये है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें