कार्यकारी एसएसपी के तौर पर संभाला पदभार
एस मुनिराज होंगे गाजियाबाद के नए एसएसपी
एम जे चौधरी
गाजियाबाद। एसएसपी पवन कुमार के सस्पेंशन के बाद कार्यकारी एसएसपी के तौर पर पदभार ग्रहण करने के बाद आईपीएस अधिकारी गाजियाबाद की भूमि से जुड़े रहे थे। यानी कि एएसपी और एसपी सिटी के पद पर भी विराजमान थे। उन्हें एक बार फिर गाजियाबाद में कार्यकारी एसएसपी के पद से नवाजा गया है। नवनियुक्त कार्यकारी एसएसपी एस मुनिराज ने चार्ज संभालते ही बदमाशों को चेतावनी तक दे डाली। कहा कि बदमाशों की जगह अब जेल में होगी। 5 साल पैटर्न तक के जितने भी लुटेरे चोर डकैत टाइप के बदमाश है। उन्हें अब जेल भेजने का कार्य किया जाएगा। दैनिक भास्कर संवाददाता एमजे चौधरी को जानकारी देते हुए बताया कि गाजियाबाद में क्राइम का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ा है। जिसके चलते आए दिन बदमाशों ने लूट चोरी और डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस अब फूट पेट्रोलिंग के जरिए क्षेत्र में गश्त करती रहेगी और जितने भी बदमाश हैं। उनकी जगह अब जेल में होगी। पैरोकार और हेड मोहरर को भी सूचित कर दिया गया है कि ऐसे बदमाशों की लिस्ट बनाई जाए। जिनकी जमानत जल्द हुई हो । जिन्होंने 5 सालों के अंदर चोरी लूट डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दिया है । सभी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी। एसएसपी मुनिराज के तेवर देखने लायक थे। उन्होंने साफ तौर पर पुलिस के अधिकारियों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी हालात में क्राइम होने पर बख्शीश नहीं मिलेगी। यानी कि थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज को भी उन्होंने चेतावनी दी है कि जिस भी क्षेत्र में घटना घटती है तो उसकी जिम्मेदारी उसकी होगी।