मिर्जापुर। आज चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व प्रथम दिन पर बरनवाल सेवा समिति मीरजापुर के अध्यक्ष ई० विवेक बरनवाल के नेतृत्व में भगवान दास बरनवाल मार्ग मीरजापुर पर स्थित आनन्दी माता मंदिर पर फलाहार वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फलाहार के रूप में शुद्ध देसी घी से निर्मित फलाहार आलू, संतरा और केला का वितरण किया गया।
लोगों को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष इंजीनियर विवेक बरनवाल ने कहा कि नवरात्रि के पावन पर्व पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आहार वितरण का कार्यक्रम करके समिति खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रही है। नवरात्र के अन्य दिनों दूसरे स्थानों पर फलाहार वितरित किया जाएगा।
कार्यक्रम में समिति के सह मंत्री पवन बरनवाल पालू, कोषाध्यक्ष आशुतोष बरनवाल आदि समिति के पदाधिकारियों ने विशेष सहयोग किया। कार्यक्रम में संरक्षक राधेश जी बरनवाल, जगन्नाथ जी स्नान, आलोक जी बरनवाल, रत्नेश बरनवाल, चंद्रकांत बरनवाल, कौशल श्रीवास्तव, धिरज केसरवानी, प्रतिक अग्रवाल, कमलेश मौर्या, मनिष दूबे, विरेंद्र बिंद आदि समाज के लोगों ने उपस्थिति दर्ज कर उत्साहवर्धक किया।