बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में शनिवार को नवरात्र के पहले दिन जिला जज सुधीर कुमार ने अपने परिवार के साथ परशुरामेश्वर पूरा महादेव मंदिर पहुच कर भगवान के शिवलिंग पर जल चढ़ाया ओर पूजा अर्चना की। इस दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित जय भगवान शर्मा ने जिला जज सुधीर कुमार और उसके परिवार की पूजा अर्चना कराई। इस दौरान जिला जज सुधीर कुमार ने परिवार के साथ पंडित जय भगवान शर्मा से मंदिर की विशेषताओं ओर मंदिर के इतिहास के बारे में जाना। पंडित जय भगवान शर्मा ने बताया कि पुरा महादेव में भगवान शिव का एक प्राचीन मंदिर है। जो शिवभक्तों के श्रध्दा का केन्द्र है। इसे एक प्राचीन सिध्दपीठ भी माना गया है। केवल इस क्षेत्र के लिये ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के साथ साथ दिल्ली हरियाणा आदि में भी इसकी मान्यता है। लाखों शिवभक्त श्रावण और फाल्गुन के माह में पैदल हरिद्वार से कांवड़ में गंगा का पवित्र जल लाकर परशुरामेश्वर महादेव का अभिषेक करते हैं। ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव भी प्रसन्न हो कर अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएँ पूर्ण कर देते हैं।
खबरें और भी हैं...