योगीराज 2.0 में एंटी रोमियो टीम सक्रिय
मुकेश शर्मा दैनिक भास्कर
सिकंदराबाद। योगीराज 2.0 में एंटी रोमियो टीम सक्रिय हो गई। एंटी रोमियो टीम के सक्रिय होने से जहां छात्राओं महिलाओं को राहत मिलेगी। वहीं मनचलों की खैर नहीं होगी। टीम ने नवरात्रि के प्रथम रोज बाजारों में गस्त की।
सूबे में भाजपा की सरकार बनते ही फिर से एंटी रोमियो टीम को सक्रिय रहने के आदेश जारी कर दिए थे। शनिवार को प्रथम नवरात्र पर एंटी रोमियो टीम सिकंदराबाद के मंदिरों व बाजारों में सक्रिय हो गई। टीम के सक्रिय होने से मनचलों की अब खैर नहीं। कोतवाली प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि सिकंदराबाद में मनचलों की रोकथाम के लिए एंटी रोमियो टीम सक्रिय है। महिला व पुरुष पुलिसकर्मी सादा कपड़ों में गस्त पर रहेंगे और महिलाओं व छात्राओं को फब्तियां कसने वालों बख्शा नहीं जाएगा।यह अभियान प्रतिदिन स्कूलों बाजारों ,मंदिरों में लगातार जारी रहेगा।
खबरें और भी हैं...