भोगांव/मैनपुरी। महामण्डलेश्वर हरिहरानन्द सरस्वती महाराज ने कहा है कि बृाहमण अपने कर्मों से जाना जाता है। बृहम ही बृाहमण है। बृाहमण की तुलना भगवान से की गई है लेकिन अफसोस है कि बृाहमणो ने अपनें कर्म को छोड दिया है जिससे बृाहमणों का स्थान दिनो दिन गिरता जा रहा है।
महामण्डलेश्वर हरिहरानन्द महाराज नगर के कैलाश गार्डन में आयोजित सर्वबृाहण महासभा के तत्वाधान में आयोजित होली मिलन समारोह की अध्यक्षता करने के उपरान्त उपस्थित सजातीय बन्धुओ को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि मंत्र में भगवान, भगवान मे बृहम, बृहम मेे मंत्र समायोजित है अर्थात बृाहण भगवान को भी प्रिय है। उन्होने स्वजातीय बृाहमण बन्धुओं से आबाहन करते हुये कहा कि वह अपने से नीचे बृाहण की हर सम्भव मदद करें तभी बृाहमणो का समाज में स्थान सुरक्षित रह सकता है।
सर्व बृाहमण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभेश शर्मन ने कहा कि बृाहमण सदियों से देश एंव समाज को नई दिशा देने का काम किया है। बृाहमणों का त्याग हमेशा इतिहास में लिखा गया है। जब जब युद्ध हुये, महाभारत से लेकर रामायण तक में बृाहमणों ने हमेशा से ही अपनी महती भूमिका निभाई है। बृाहमणों को अपने कर्मों के प्रति सचेत रहे और समाज एवं देश के बिकास में अपनी महती भूमिका निभाये।
पूर्व कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि बृाहमण समाज अनादिकाल से पूज्यनीय रहा है और देश में चाहे किसी भी क्षेत्र में हो। राजनीति से लेकर शिक्षा तक, हमेशा से ही बृाहमण समाज के लोगो ने भाग लेकर उच्च स्थान प्राप्त किया हैं। उन्होेने स्वजातीय बन्धुआंे से आबाहन करते हुये कहा कि वह समय के अनुसार खुद में परिवर्तन लाये और अपने उधोग एवं अन्य व्यवसाय में समय लगाकर अपने को आर्थिक रूप से मजबूत बने, क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति को सरकारी नौकरी आज के समय में बहुत मुश्किल है।
उन्होने स्वजातीय बन्धुओ से कहा कि अपने आदर्श अटल बिहारी बाजपेयी एंव स्वामी विवेकानन्द को बनाये जिन्होने बिषय परिस्थितियो मे भी एक नया इतिहास रचा था जो आज भी महत्वपूर्ण है। बार एसोसिएसन के पूर्व अध्यक्ष एंव पूर्व ग्राम जैतूलपुर अजय कृष्ण पाण्डेय ने कहा कि बृाहमण समाज जहां पूर्व में लोगो के लिये मिसाल पेश करता था वहीं समाज में कुछ लोगो ने गलत मार्ग अपनाकर बृाहमण समाज को बदनाम करने का कार्य किया है जो कि गलत है।
पूर्व में स्वामी हरिहरानन्द महाराज एवं राष्ट्रीय शुभेश शर्मन, पूर्व कैबिनेट मंत्री बिधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने महर्षि ऋषि भगवान परशुराम के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर माल्र्यापण किया। इस मौके पर मुख्य अतिथियों को रमेश पाण्डेय, बिकास मिश्रा, सच्चिदानन्द तिवारी, राधारानी दुबे, युवा भाजपा नेता आशीष तिवारी,आलोक दीक्षित, मुकेश मिश्रा, सर्वेश कुमार मिश्रा, अतुल कुमार शुक्ला एडवोंकेट, प्रभाष मिश्रा, कुलदीप पाण्डेय आदि लोगो ने प्रतीक चिन्ह भेटकर एंव माल्यार्पण एंव पटिट्का पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम मे आलोक अग्नहोत्री, गौरव पाठक, संजीव गौड एडबोकेट, मूले चतुर्वेदी, बीके त्रिपाठी, वीरेन्द्र मिश्रा, राकेश मिश्रा, सुधाशु मिश्रा, बैभव मिश्रा, शिवम मिश्रा, बाबी उर्फ धनेश मिश्रा आदि लोग मौजूद थे। वहीं नगर के पडुआ रोड पर स्थित शान्ती गार्डन में समाजसेवी डा0 मनोज दीक्षित के संयोजकत्व में होली मिलन समारोह सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने भाग लिया। इस मौके पर हर्ष दीक्षित, सन्जू दीक्षित, निखिल मिश्रा, सुरेन्द्र शंखवार, गौतम कठेरिया, गौरव शाक्य, प्रशान्त दीक्षित आदि मौजूद थे।