मैनपुरी। शहर की संस्था सुदिती एजूकेशनल एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन द्वारा सुदिती ग्लोबल एकेडमी मैनपुरी में हमारे देश भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विद्यार्थियों के लिए ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। ज्ञातव्य है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विद्यार्थियों के लिए ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के अन्तर्गत सम्बोधन का आयोजन किया गया।
संस्था के चेयरमैन डा. राम मोहन जोकि बच्चों के लिए सर्वदा नित्य-निरन्तर देश को उन्नति के पथ पर ले जाने वाले नवीन-नवीन तकनीकी विधाओं का प्रबन्ध करते हैं एवं जहाँ से भी उनके विकास के लिए उन्हें जो भी दृष्टिगत् होता है, उसे वह हर सम्भव बाल हित एवं देश हित में लाने का प्रयास करते हैं।
सुदिती एजूकेशनल एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन के चेयरमैन डा. राम मोहन ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को देश के प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाने की समुचित व्यवस्था की। कक्षा 9 वीं से कक्षा बारहवीं के छात्र-छात्राओं को समुचित तरीके से नरेन्द्र मोदी के विद्यार्थियों को परीक्षा के समय भयमुक्त होकर परीक्षा देने के सम्बन्ध में प्रसारित इस संदेश का समूचा प्रसारण दिखाया गया।
इस अवसर पर सुदिती एजूकेशनल एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन के चेयरमैन डा. राम मोहन ने कहा कि आधुनिक युग में विद्यार्थी परीक्षा के समय अपने आप को असहज महसूस करते हैं और अकारण ही परेशान रहते हुए परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर समुचित रूप से नहीं लिख पाते। प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया संदेश विद्यार्थियों के लिए औषधि का काम करेगा।
छात्र-छात्राओं को परीक्षा के दौरान पूर्ण रूप से सहज रहना चाहिए और अपने आत्मविश्वास को सदैव अडिग रखना चाहिए। उन्हें यह मानना चाहिए कि हमारी परीक्षा कोई दूसरा नहीं बल्कि हम खुद ही ले रहे हैं और पूर्ण आत्मविश्वास के साथ निर्विघ्नतापूर्वक परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों का व्यवस्थित उत्तर लिखकर सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करके अपने माता-पिता, विद्यालय एवं देश का नाम रोशन करुंगा।
इस अवसर पर सुदिती ग्लोबल एकेडमी, मैनपुरी की प्रशासनिक प्रधानाचार्य डा. कुसुम मोहन, उप प्रधानाचार्य जय शंकर तिवारी, राधारमण तिवारी, डा. ओमेश जादौन, विजय कुमार सिंह, राजेश मौर्या, शशांक दुबे, अभिषेक राठौर, शिवम मित्तल, कुलदीप कुमार, अक्षय दीक्षित, योगेश यादव, राघवेन्द्र यादव, आलोक दुबे आलोक कुमार दुबे, अवनीश कुमार, प्रिया दुबे, दीक्षा चतुर्वेदी, मीनू मिश्रा, रेखा राना, सुप्रति यादव सहित समस्त अध्यापक-अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।