मिर्जापुर। मुखबिर द्वारा अदलहाट पुलिस को पुष्ट सूचना प्राप्त हुई कि सोनभद्र की तरफ से सफेद रंग की बोलेरो में अवैध गांजा लादकर ले जाया जा रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार तिवारी थाना अदलहाट द्वारा पुलिस बल व0उ0नि0 वंशनारायण सिंहए उ0नि0 इरफान अलीए हे0का0 वेद प्रकाश पासवानए हे0का0 उमेश यादवए का0 करन पालए प्रदुम्न मिश्राए प्रेम प्रकाश पटेल के साथ फत्तेपुर टोल प्लाजाए भलवा खेलासी मोड़ के पास वाहनों की सघन चेकिंग की जाने लगी।
अवैध गांजा की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 40 लाख
इसी दौरान सोनभद्र की तरफ से एक सफेद रंग की बोलेरो आती दिखाई दीए जिसे पुलिस द्वारा रोका गया तो वाहन चालक द्वारा वाहन रोककर साथ बैठे व्यक्ति के साथ वाहन से निकलकर भागने का प्रयास किया गया परन्तु पुलिस टीम द्वारा दोनो व्यक्तियों को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पकड़े गए दोनो व्यक्तियों द्वारा अपना नाम पता 1.जितेन्द्र चौधरी उर्फ जीतू पुत्र प्रेमवीर सिंह निवासी डोंगला हसनगढ़ थाना अहमदगढ़ जिला बुलन्दशहरए 2.रॉबिन कुमार पुत्र ओमपाल सिंह निवासी शेखपुर थाना खानपुर जिला बुलन्दशहर बताया गया।
अहरौरा थाने में एडिशनल एसपी ने किया खुलासा।
पुलिस द्वारा बोलेरो की तलाशी लेने पर वाहन की छत तथा बीच की सीट के नीचे बने बोर्ड से 80 पैकेटो में रखा हुआ कुल 143 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में दोनो व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि वे पानी कोइली उड़ीसा से रेलवे स्टेशन मुगलसराय पहुंचाने जा रहे थे। दोनो युवक के पास से एक की.पैड व एक एंड्रायड मोबाइल और चौबीस सौ नगद के साथ बरामद कर थाना अदलहाट पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर दोनो अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।
एडिशनल एसपी महेश सिंह अत्रि ने मामले पर किया खुलासा
अहरौरा थाना में शुक्रवार को पकड़े गये दो आरोपी और बरामद की गई 143 लाख की अवैध गांजा की अंतराष्ट्रीय कीमत 40 लाख रुपये की खुलासा करते एडिशनल एसपी महेश सिंह अत्रि ने बताया कि अदलहाट पुलिस की सबसे बड़ी सक्रियता रहती है जिससे अदलहाट थाना क्षेत्र में बड़ी खेप में अवैध गांजा पकड़ा गया है। अदलहाट पुलिस की इस बड़ी सफलता से मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह द्वारा अदलहाट पुलिस को 15 हजार रुपये की इनाम दिया जाएगा।