-कलेक्ट्रेट से दिखाई जागरुकता रैली को हरी झंडी
-जनपद में दो अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा संचारी रोग अभियान,
मथुरा-जनपद में दो अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी रोग अभियान चलाया जाएगा, इसका शुभारंभ कलेक्ट्रेट में कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया,अभियान के तहत मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए गए,वही जिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए, इसके अंतर्गत शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में जलभराव न हो, नाली व तालाबों की साफ-सफाई तथा स्वच्छरता में प्रयुक्त गाड़ियों में वीडियो क्लिप दिखाकर व पंफलेट बंटवाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, इसके लिए पूर्व आशा कर्मियों, ग्राम प्रधानों, नगर निकायों के कर्मियों आदि की मदद ली जा रही है,
कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि संचारी रोग अभियान कि आज से शुरुआत की गई है, सभी जनपदों में ऐसे लोगों को जागरूक किया जा रहा है गंदगी से उत्पन्न होने वाली बीमारियों के बारे में भी लोगों को बताया जा रहा है, समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं,