अम्बेडकरनगर : जिला प्रशासन का अपराधियों पर चला हंटर, 5 करोड़ 58 लाख की अचल संपत्ति कुर्क

 माफियाओं की अचल संपत्ति को शील करती पुलिस 

भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर। प्रदेश में योगी सरकार दो के आने के बाद एक बार फिर पुलिस एक्शन में आ गयी है। जिले में माफियाओ के विरुद्ध कार्यवाही शुरू की गई है। जिले के दो थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 5 करोड़ 58 लाख रुपये की अचल संपत्ति कुर्क की गई है,, जिसमे जेल में बंद माफिया खान मुबारक के तीन सहयोगियो की सम्पत्तियां भी कुर्क की जद में आई है। तो वही जिला बदर शराब माफिया सुरेश सिंह की संपत्ति भी कुर्क की गई है। हंसवर पुलिस द्वारा धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह अधिनियम के तहत माफिया खान मुबारक जो इस समय फतेहगढ़ जेल में बंद है। खान के तीन सहयोगियों याहिया का 10 लाख की कीमत का मकान,,वसीम मुख्तार का 18 लाख का मकान,,तथा कमरुल व शमशुल द्वारा बनाये गए 30 लाख के दो मकान पर हंसवर थाने की पुलिस द्वारा कुर्क की कार्यवाही की गई है। वही अहिरौली पुलिस द्वारा शराब माफिया सुरेश सिंह के राइस मिल जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ है को कुर्क कर सील किया गया है।

सुरेश सिंह इस समय जिला बदर है,, 2017 में अहिरौली थाना क्षेत्र के सोनावा में इसी राईस मिल पर अवैध शराब की फैक्टी पकड़ी गई थी। कुर्क की गई सम्पतियों को पुलिस ने सील कर पोस्टर लगा दिया गया है,,और माइक से एलाउंस भी किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसपी के निर्देश पर माफियाओ के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत