विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों-अभिभावकों ने किया पौधरोपण
भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी स्कूल की अनोखी पहल
बांदा। पूरे विश्व ने पहली अप्रैल को भले ही ‘मूर्ख दिवस’ (अप्रैल फूल-डे) के रूप में मनाया हो, लेकिन भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी स्कूल में इस दिन को ‘अप्रैल कूल दिवस’ के रूप से मनाते हुए अनोखी मिसाल पेश की। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों व अभिभावकों को प्रकृति का महत्व बताया गया। इस मौके पर विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों व अभिभावकों ने पौधरोपण करते हुए प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया।
भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी में शुक्रवार को ‘अप्रैल फूल’ की जगह ‘अप्रैल कूल’ दिवस जोरशोर से मनाया गया। प्रधानाचार्य प्रोफेसर डा.मोनिका मेहरोत्रा ने कहा कि आज पृथ्वी को हमारे प्यार और अपनेपन की आवश्यकता है। पृथ्वी सूखती जा रही है। वृक्षों की कमी हो रही है। इसी का नतीजा है कि तापमान लगातार बढ़ता जा रहाहै। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। अभी मार्च-अप्रैल में मई-जून जैसी भीषण गर्मी पड़ रही है। इसका कारण है वृक्षों की कमी। विकास की दौड़ में प्रकृति के साथ लगातार छेड़छाड़ हो रही है। पेड़ों को कटवाने से पृथ्वी को छाया और ठंडक नहीं मिल पा रही। विद्यालय निदेशक संध्या कुशवाहा व चेयरमैन अंकित कुशवाहा, प्रधानाचार्य के साथ छात्र-छात्राओं और शिक्षकों व अभिभावकों ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण करते हुए प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया।
निदेशक ने ‘मां की ममता पेड़ का दान, दोनों करते जनकल्याण’ प्रस्तुत करते हुए पौधरोपण पर जोर दिया। कहा कि वृक्षों से ही मनुष्य को ऑक्सीजन प्राप्त होती है। पौधे वातावरण को शुद्ध करते हैं। साथ ही पर्यावरण को सुंदरता प्रदान करते हैं। इस मौके पर डा.पीतांबर सिंह, नरेंद्र सिंह, कविता वर्मा, निशा परवीन, अशरफ जमाल, नवलकिशोर समेत तमाम अभिभावक उपस्थित रहे। संलाचन छात्रा पूर्णिमा एवं याशिका ने किया।