दोबारा अतिक्रमण मिलने पर दी कार्यवाही की चेतावनी
मुकेश शर्मा दैनिक भास्कर
सिकंदराबाद। काजीवाड़ा स्थित लाइब्रेरी मार्केट से लेकर सब्जी मंडी तक दुकानदारों ने अवैध अतिक्रमण किया हुआ है। जिसके चलते पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। शुक्रवार को पालिका ने अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया।
शुक्रवार की दोपहर ईओ विनोद कुमार के नेतृत्व में पालिका टीम काजीवाड़ा मार्केट, सब्जी मंडी में पहुंची टीम को देखते ही अवैध अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में समान को दुकान के अंदर उल्टा सीधा फेंकना शुरू कर दिया। पालिका कर्मियों ने कुछ दुकानदारों का सामान भी जब्त किया। अतिक्रमण हटाओ अभियान काजीवाड़ा सब्जी मंडी चौधरीबाड़ा से होता हुआ चट्टू चौराहे पर अभियान समाप्त हुआ। ईओ विनोद कुमार ने अतिक्रमणकारियों को दोबारा अतिक्रमण करने पर जुर्माने समेत कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि अतिक्रमण अभियान लगातार जारी रहेगा जिससे कि आमजन को आने जाने में समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े।
खबरें और भी हैं...
महाकुंभ 2025 विशेष: श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख आकर्षण बनेगा ‘अशोक स्तंभ’
महाकुंभ 2025, बड़ी खबर
यूपी उपचुनाव: ‘बाबा साहेब के अपमान का जवाब हैं 7 सीटें’-सीएम योगी
उत्तर प्रदेश चुनाव, बड़ी खबर
महाराष्ट्र चुनाव: आदित्य ठाकरे ने मुंबई की वर्ली सीट से दर्ज की जीत
महाराष्ट्र चुनाव, बड़ी खबर