सुलतानपुर : तेल-गैस समेत महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

सुलतानपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वाहन पर पूरे देश में लगातार बढ़ रही महंगाई, पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय व ब्लॉक मुख्यालयों पर गैस सिलेंडर व मोटरसाइकिल रखकर महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया गया।

रसोई गैस सिलेण्डर के साथ प्रदर्शन करते कांग्रेसी

जिला कांग्रेस कमेटी मुख्यालय पर अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा, तेज बहादुर पाठक, जिला पंचायत सदस्य निकलेस सरोज, नफीस फारुकी, इमरान अहमद समेत दर्जनों नेताओं ने गैस सिलेंडर व मोटर साइकिल रखकर प्रदर्शन किया। जयसिंहपुर ब्लॉक अध्यक्ष राजेश ओझा ने दर्जनों कांग्रेसियों के साथ चारपाई पर सिलेंडर रखकर महंगाई की शवयात्रा निकालकर नारेबाजी की।

कुडवार ब्लॉक अध्यक्ष नंन्दलाल मौर्या ने अपने साथियों के साथ कुड़वार ब्लाक मुख्यालय पर मोटरसाइकिल व सिलेंडर रखकर प्रदर्शन किया। भदैया ब्लॉक अध्यक्ष शक्ति प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में दोमुहा स्थित ब्लॉक कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। अखंड नगर ब्लॉक पर ब्लॉक अध्यक्ष विनोद पांडे के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ। दूबेपुर ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने प्रतापगंज बाजार में गैस सिलेंडर व मोटरसाइकिल रखकर प्रदर्शन किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi Amethi में चलते-चलते मेन लाइन पटरी पर खराब हुई Train, रेलवे कर्मचारियों ने धक्का लगाया। Viral Video Kanpur: IIT कानपुर में आवारा कुत्ते का हुआ रोबोट कुत्ते से सामना #IITKanpur #Kanpur #Viral #robotdog Kanpur : SP MLA Irfan Solanki के खिलाफ आगजनी मामले में फैसला टला #sapa #irfansolanki #kanpur #MLA