संदीप पुंढीर/दैनिक भास्कर
हाथरस। नवरात्रि का पर्व नजदीक आते ही जनपद में शक्ति की उपासना करने के पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखने लगा है। हाथरस शहर के साथ साथ सिकंदराराव, सासनी, सादाबाद, हसायन, मुरसान एवं सहपऊ क्षेत्र के बाजारों में भी पर्व को लेकर काफी चहल पहल दिखने लगी है। नवरात्रि पर्व पर मां दुर्गा की पूजा में प्रयोग होने वाली पूजा सामग्री आदि की दुकानें बाजारों में सजने लगी है।
दुकानों पर सजी मैया की लाल चुनरिया एवं नारियल के साथ पंचमेवा, बतासे, दीपक, धूप, मां दुर्गा की प्रतिमाएं भक्तों को आकर्षित कर रहीं हैं। नवरात्रि की तैयारी के लिए भक्तों ने खरीदारी करना भी शुरू कर दिया है।
बता दें कि इस बार चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ 2 अप्रैल से व समापन 10 अप्रैल को होगा। इस वर्ष नवरात्र पूरे 9 दिन के है। तिथि में कोई बढ़ोतरी या कटौती नहीं हुई है। नवरात्रों के दौरान घर घर में मां दुर्गा की उपासना की जाती है। शहर के विभिन्न मंदिरों को रंगीन लाइटो व फूलों से सजाया जाता है। नवरात्रि को लेकर भक्तों में काफी उत्साह रहता है। माता के भक्त पूरे 9 दिन सुबह से ही देवी मंदिरों पर पूजा अर्चना करने जाते हैं। इस दौरान मंदिरों पर भक्तों की भारी भीड़ भी रहती है।