अस्पताल में आग ने मचाया तांडव : नवजात बच्चों को गोदी में ले दौड़ रही थीं मांएं

अस्पताल में आग: नवजात बच्चों को गोदी में ले दौड़ रही थीं मांएं

कामगार अस्पताल अग्निकांड में मृतकों की संख्या आठ हुई, 142 लोग झुलसे -केन्द्र सरकार ने की मृतकों के अाश्रितों को 10-10 लाख रुपये की देने की घोषणा

मुंबई । अंधेरी पूर्व स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) अस्पताल में सोमवार को लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्‍या बढ़कर आठ हो गई है। जबकि 142 लोग झुलस गए हैं। उनमें से अधिकांश लोग मरीज और कर्मचारी हैं। करीब 68 लोगों को घर भेज दिया गया है और 64 लोगों का अब भी इलाज चल रहा है। केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री डॉ दीपक सावंत ने सभी घायलों का मुफ्त इलाज करने का आदेश जारी किया है।

अस्पताल में आग: नवजात बच्चों को गोदी में ले दौड़ रही थीं मांएं

महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर ने इस घटना के लिए अस्पताल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने घटना की ऑडिट रिपोर्ट पेश करने का आदेश जारी किया है। स्थानीय विधायक रमेश लटके ने कहा है कि कामगार अस्पताल के चारों तरफ कांच लगाया गया था। इसलिए यहां आग लगने के बाद धुंआ बाहर नहीं निकल सका और लोगों को बचाने में फायर ब्रिगेड के जवानों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा।

अस्पताल में आग: नवजात बच्चों को गोदी में ले दौड़ रही थीं मांएं

उल्लेखनीय है कि सोमवार दोपहर साढ़े चार बजे अंधेरी पूर्व स्थित एमआईडीसी कामगार अस्पताल के चौथी मंजिल पर ऑपरेशन थिएटर के पास शार्ट-सर्किट से आग लग गई थी। इसके बाद यहां अफरा-तफरी मच गई। इमारत के चारों तरफ कांच लगे होने से इमारत धुंए से भर गई। घटना की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची और अस्पताल की इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

अस्पताल में आग: नवजात बच्चों को गोदी में ले दौड़ रही थीं मांएं

इस दौरान इमारत की पाइप से उतरते समय गिरकर एक मरीज की मौत हो गई। फायर ब्रिगेड के जवानों ने इमारत का कांच तोड़कर सीढ़ियों से बाहर निकालकर घायलों को कूपर अस्‍पताल, पी. ठाकरे अस्‍पताल (ट्रॉमा), होली स्प्रिट अस्पताल, शताब्दी और सेवेन हिल्स अस्‍पताल में भर्ती कराया। हादसे में मंगलवार की सुबह तक कुल आठ लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें एक बच्चा शामिल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें