मिर्जापुर। अनामिका चौधरी प्रांत संयोजक गंगा विचार मंच राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के आवाहन पर जिला संयोजक संयोजक रविंद्र जायसवाल के नेतृत्व में गंगा विचार मंच की टीम द्वारा अनवरत 9 दिनों से मीरजापुर नगर के बदलीघाट स्थित बाबा घाट पर सफाई अभियान चलाया गया।
इसके अंतर्गत स्वयंसेवकों ने लगभग 50 मीटर की लंबाई तथा तीन फीट ऊंची घाट पर जमा सिल्ट एवं गंदगी को साफ कर घाट को तीर्थयात्रियों/स्नानार्थियों के लिए बेहतर बनाया। साथ ही घाटों को स्वच्छ रखने, गंगा में कपड़े न धोने, माला फूल व मूर्तियों को गंगा में न फेंकने के लिए भी लोगों को शपथ दिलाई गई।
इस कड़ी में बुधवार को राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के बैनर तले गंगा विचार मंच के स्वयंसेवकों को प्रांत संयोजक गंगा विचार मंच अनामिका चौधरी ने नगर के गणेशगंज स्थित कैलाश जायसवाल के आवास पर बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं को टीशर्ट व टोपी देकर सम्मानित किया।
सम्मानित होने वालों में प्रमुख रूप से जिला सहसंयोजक रजनीकांत राय, उदय चंद गुप्ता, गंगा सेवा प्रभारी अखिलेश अग्रहरि, गंगा सेवा सह प्रभारी डॉ मनोज अग्रहरि, जिला मंत्री आशुतोष दुबे, सत्यनारायण सिंह एवं सरफराज अहमद तथा मीडिया प्रभारी अभिषेक अग्रहरि रहे।
कार्यक्रम में निर्मला राय, कैलाश जायसवाल, रविंद्र जायसवाल, विंध्यवासिनी मोदनवाल, रजनीकांत राय, उदय चंद गुप्ता, डॉ मनोज अग्रहरि, सत्यनारायण सिंह, अखिलेश अग्रहरि, सरफराज अहमद,आशुतोष दुबे, अभिषेक अग्रहरी, रवि गुप्ता साहू, मनोज सेठ, अजीत दुबे, उज्जवल केसरवानी, अमन जायसवाल, किशन चौरसिया, सूरज सोनकर आदि बड़ी संख्या में व्यापारी एवं गंगा सेवक उपस्थित रहे।