किशनी/मैनपुरी। अब सरकारी राशन वितरित करने वाले कोटा डीलर भी पाटिर्यों के लिये वोट मांगने लगे हैं। यदि कोई मतदाता उनके बताये प्रत्याशी को वोट नहीं देता है तो डीलर उसको राशन देने से मना कर देता है। मामला क्षेत्र के गांव चितायन का है। क्षेत्र के गांव चितायन निवासी आनन्द कुमार द्विवेदी पुत्र बिनोद कुमार ने एसडीएम जयप्रकाश को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि उनके परिवार में मां कुन्ती देवी के नाम से राशनकार्ड बना है।
पाॅश मशीन पर अंगूठा लगवाकर भी राशन नहीं दे रहा कोटा डीलर
कुन्ती देवी के पुत्र लक्ष्मीकान्त शारीरिक तौर पर विकलांग हैं। आरोप है कि फरवरी माह में बिकलांग लक्ष्मीकान्त जब चितायन से हनुमानगढी राशन लेने गया तो कोटा डीलर ने मशीन पर अंगूठा लगवाकर बाद में आने को कह दिया। इसके बाद वह गई बार राशन लेने गये पर उनको राशन नहीं दिया गया।
ग्रामसभा चितायन का मामला
इसके बाद जब वह मार्च महीने में राशन लेने गया तो उनसे कहा गया कि भाजपा को वोट देते हो तो भाजपा से ही राशन ले लो। उसी मकान में रहने वाले आनन्द कुमार के साथ भी कोटा डीलर ने ऐसा ही अभद्र व्यवहार किया और राशन नहीं दिया। पीडितों ने एसडीएम को प्रार्थनापत्र देकर शिकायत की है।