- जनपद में परीक्षा निरस्त होने की अफवाह फैलने से छात्र छात्राओं में हुई बेचैनी
- प्रशासन के द्वारा सतर्कता के साथ कराया गया सुचारू रूप से परीक्षा को संपन्न
- परीक्षा संपन्न होने से छात्र-छात्राओं में छाई खुशी
हाथरस। उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में यूपी बोर्ड की हो रही आज की परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। जिसके कारण बोर्ड प्रशासन के द्वारा 24 जिलों में बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई। हाथरस के पड़ोसी जिलों अलीगढ़ और मथुरा जिले में भी परीक्षा रद्द हुईं। जिसके बाद हाथरस जनपद के कई हिस्सों में भी परीक्षा निरस्त होने की अफवाह फैल गई जिससे छात्र छात्राओं में बेचैनी का माहौल पैदा हो गया और चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया लेकिन प्रशासन के द्वारा इसको अफवाह बताते हुए छात्र-छात्राओं से हाथरस जिले में परीक्षा रद्द नहीं करने का मैसेज प्रसारित किया गया और जनपद में सुचारू रूप से बोर्ड परीक्षार्थियों की परीक्षा को संपन्न कराया गया। परीक्षा संपन्न होने से छात्र-छात्राओं में भी खुशी का माहौल है। अगर परीक्षा रद्द हो जाती तो उनके द्वारा की गई इस परीक्षा के लिए तैयारी की मेहनत पर पानी फिर जाता।