सुलतानपुर : एमएलसी चुनाव जीतना हमारा लक्ष्य-भाजपा मंत्री

सुलतानपुर। भारतीय जनता पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक पयागीपुर स्थित जिला कार्यालय पर एमएलसी चुनाव एवं आगामी कार्यक्रमों को लेकर आयोजित हुई। भाजपा जिलाध्यक्ष डा.आर.ए.वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भाजपा के प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी शंकर गिरि व काशी क्षेत्र के महामंत्री सुशील त्रिपाठी मौजूद रहे।

भाजपा 6 अप्रैल को स्थापना दिवस व 14 अप्रैल को मनाएगी डॉ0 अंबेडकर जयंती

भाजपा के प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी शंकर गिरि ने सुलतानपुर में चार विधानसभा सीट जीतने पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एमएलसी चुनाव में पूरी ताकत से जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने -अपने गांव व क्षेत्र के बीडीसी, प्रधान, डीडीसी एवं सभासदों से संपर्क कर भाजपा के एमएलसी प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह को वोट देने की अपील करे।

पांच रूपए से से लेकर एक हजार तक पार्टी को डोनेट करेंगे कार्यकर्ता

प्रदेश मंत्री ने कहा कि हमको एमएलसी चुनाव जीतने के लिए सतर्क होकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए प्रत्येक चुनाव महत्वपूर्ण होता है और भाजपा चुनाव जीतने का लक्ष्य लेकर काम करती है। श्री गिरि ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी 6 अप्रैल को अपना स्थापना दिवस बूथ स्तर से लेकर मंडल स्तर व जिला केंद्र पर बनाएगी। 9 बजे बूथ से लेकर जिला केन्द्र पर पार्टी का झंडा फहराया जाएगा। झंडा फहराने के बाद कार्यकर्ता 20 से 30 मिनट की प्रभात फेरी निकालेंगे। उसके बाद 10बजे से 11बजे तक प्रधानमंत्री का संबोधन एलईडी के माध्यम से कार्यकर्ता सुनेंगे।

14 अप्रैल को डॉ0.भीमराव अंबेडकर की जयंती भी जिला केंद्र पर मनाई जाएगी। पार्टी द्वारा 14 अप्रैल से 30 अप्रैल के मध्य माइक्रो डोनेशन का काम नमो ऐप के माध्यम से किया जायेगा। जिसमें बूथों से लेकर जिले स्तर तक के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता 5 रूपए से एक हजार रूपए तक पार्टी फंड में डोनेट करेंगे। पार्टी ने 50 हजार कार्यकर्ताओं से डोनेशन लेने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि आगामी नगर पालिका व नगर पंचायतों के चुनाव के लिए भी पार्टी तैयारी शुरू कर रही है।

उन्होंने नगर पालिका व नगर पंचायतों में 50 कार्यकर्ताओं, संभ्रांत नागरिकों व पार्टी समर्थकों की सूची वार्ड वाइज तैयार करने के लिए कहा है। बैठक को काशी क्षेत्र महामंत्री सुशील त्रिपाठी ने भी संबोधित किया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे पार्टी जिला अध्यक्ष डॉ.आर.ए.वर्मा ने आए हुए कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया और कहा आगामी कार्यक्रमों व एमएलसी चुनाव को जीतने के लिए कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत से जुटकर परिश्रम की पराकाष्ठा करनी होगी। एमएलसी प्रत्याशी के चुनाव एजेंट सर्वेन्द्र वीर विक्रम सिंह ने भी बैठक को संबोधित किया।

पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि एमएलसी चुनाव के दृष्टिगत 14 ब्लॉकों में जिला पदाधिकारियों को ब्लॉक संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक का संचालन जिला महामंत्री संदीप सिंह ने किया। इस मौके पर ज्ञान प्रकाश जयसवाल, प्रीति प्रकाश, विजय सिंह रघुवंशी, सुनील वर्मा, आलोक आर्या, घनश्याम चैहान, विजय त्रिपाठी, धर्मेंद्र कुमार, आशीष सिंह रानू, जगदीश चैरसिया, राजेश सिंह, मनोज कुमार मौर्या, दिनेश श्रीवास्तव, नरेंद्र कुमार सिंह, जिला सह मीडिया प्रभारी, अशोक सिंह, मीडिया विभाग के जिला संयोजक अरुण द्विवेदी, चंदन नारायण सिंह, गोविंद तिवारी टाड़ा, रामजी गुप्ता, रेखा निषाद, रामनारायण उपाध्याय सहित सभी मंडलों के अध्यक्ष महामंत्री उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi Amethi में चलते-चलते मेन लाइन पटरी पर खराब हुई Train, रेलवे कर्मचारियों ने धक्का लगाया। Viral Video Kanpur: IIT कानपुर में आवारा कुत्ते का हुआ रोबोट कुत्ते से सामना #IITKanpur #Kanpur #Viral #robotdog Kanpur : SP MLA Irfan Solanki के खिलाफ आगजनी मामले में फैसला टला #sapa #irfansolanki #kanpur #MLA