मथुरा(वृन्दावन)श्री रँगमन्दिर दिव्यदेश के ब्रम्होत्सव के अंतिम दिवस देशी विदेशी पुष्पो से सजे पुष्पक विमान में विराजमान ठाकुर गोदा रँगमन्नार के दर्शनों के लिए भक्तो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ठाकुर जी के स्वागतार्थ मुख्य मार्ग पर आकर्षक रंगोली सजायी गयी। श्री रँगमन्दिर दिव्यदेश के दस दिवसीय ब्रम्होत्सव में ठाकुर गोदा रँगमन्नार प्रतिदिन स्वर्ण रजत निर्मित वाहनों में विराजित होकर भक्तो को कृतार्थ करते है। अंतिम दिवस मंगलवार को ठाकुर जी श्वेत वस्त्राभूषण धारण कर अपने पार्षदों के साथ पुष्पक विमान में विराजमान होते है। देशी विदेशी सुगन्धित पुष्पो से सुसज्जित विमान में विराजे ठाकुर जी की दिव्याकर्षक छवि देखते ही बनते थी। गर्भगृह से बाहर आकर बारहद्वारी पर कुम्भ आरती उतारी गयी। मन्दिर परिसर से बाहर निकलते ही रंगनाथ भगवान के जयघोष गूंज उठे। भक्तो ने स्वागत में विभिन्न प्रकार के फूलों से आकर्षक रंगोली सजायी। मान्यता है कि पुष्पक विमान में सवार ठाकुरजी के दर्शन मात्र से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
खबरें और भी हैं...