मशरूर खान/शावेज नकवी
इटावा। फ्रेंड्स कॉलोनी के अंतर्गत दुबे मिष्ठान भंडार वाली गली में सोसाइटी के लोगों द्वारा 40 फीट की सड़क को 5-10 फीट तक अतिक्रमण कर लिया है जिससे मुख्य गली की चौड़ाई काफी कम रह गयी है जिससे वहां से आने जाने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, उक्त अतिक्रमण को हटवाने के लिए वह सोसाइटी के स्थानीय ने सिटी मजिस्ट्रेट को लिखित शिकायती पत्र देकर गली से अतिक्रमण हटवाने व गली को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मांग की थी जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने संज्ञान लेते हुए EO नगर पालिका विनयमणि त्रिपाठी को उक्त मामले पर कार्यवाहि करने के लिए निर्देशित किया है। गली से अतिक्रमण हटवाने का आदेश सिटी मजिस्ट्रेट ने 28 मार्च को EO नगर पालिका को दिया है। जब इस मामले पर ईओ नगरपालिका विनयमणि त्रिपाठी से दूरभाष पर संवाद स्थापित कर जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा कोई प्रतिक्रिया अब तक सामने नही आई है।
खबरें और भी हैं...
मोतीपुर में बालू माफियाओं का हमला: अवैध खनन पकड़ने पहुंचे खान अधिकारी पर तमंचा सटाकर राइफल छीनने की कोशिश
देश, उत्तरप्रदेश, लखनऊ, लखीमपुर, लखीमपुर
Bahraich : बीआरसी कुंडासर में कृषि विभाग द्वारा आयोजित हुई किसान गोष्ठी
उत्तरप्रदेश, बहराइच
Bahraich : जंगल में रोमांचक, टस्कर झुंड देखकर सहमे भी, उत्साहित भी हुए पर्यटक
उत्तरप्रदेश, बहराइच










