जिला जज व जिलामजिस्ट्रेट ने जेल में बैरकों का किया निरीक्षण,नहीं मिली आपत्तिजनक वस्तु
जिला जज सुधीर कुमार व जिला मजिस्ट्रेट ने किया जिला कारागार का निरीक्षण
जिला जज ने जिला कारागार में स्थापित बंदी पीसीओ का किया उद्घाटन
मेहंदी हसन
बागपत। मंगलवार को जिला कारागार में जिला जज सुधीर कुमार, जिला मजिस्ट्रेट राज कमल यादव और अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्रा अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कारागार का निरीक्षण करने पहुचे।दरशल बता दे कि जिला जज के साथ मे जिला कारागार के निरिक्षम में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। और जेल के निरीक्षण दल द्वारा समस्त कारागार का निरीक्षण किया गया एवं बैरकों की तलाशी करवाई गई ,निरीक्षण में जिला जेल के बेरिको में कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई।वही जिला जज द्वारा कारागार में स्थापित बंदी पीसीओ का उद्घाटन किया गया। कारागार में 10 पीसीओ मशीन लगाई गई जिनसे बंदी अपने परिवार से बातचीत कर सकते हैं। निरीक्षण के उपरांत कारागार के बंदीगण द्वार बनाया गया एक पोडियम जिला मजिस्ट्रेट बागपत को भेंट किया गया। निरीक्षण में अधिकारियों के द्वारा कारागार की साफ-सफाई एवं व्यवस्था पर संतोष प्रकट किया एवं बंदियों के द्वारा किए जा रहे सृजनात्मक कार्यों की प्रशंसा की गई ।निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ जेल अधीक्षक बृजेंद्र सिंह यादव, जेलर आकाश शर्मा, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जावेद खान, डिप्टी जेलर करुणेंद्र यादव ,रविंद्र कुमार और नरेंद्र कुमार मौजूद रहें।