जसवंतनगर/इटावा। नगला रामसुंदर गांव में जबरिया धर्म परिवर्तन कराए जाने के मामले में पति पत्नी बेटा समेत 5 नामजद व कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिनमें तीन को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई।
विदित हो कि बीती सांय बलरई पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त गांव में कुछ लोग बाहर से आए हुए हैं और धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। वहां मौके पर पहुंची पुलिस ने दर्जन भर से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर छोड़ दिया था। स्थानीय पुलिस का कहना था कि धर्म परिवर्तन संबंधी कोई साक्ष्य नहीं मिला था इस कारण पूछताछ के बाद छोड़ा गया।
इसी मामले को लेकर नगला रामसुंदर गांव के प्रधान अनुपम कुमार पुत्र उमाशंकर पाण्डेय ने देर रात बलरई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके गांव में बीते दिवस मनोज पुत्र सुरेश बाल्मीकि उसका पुत्र अरुण व पत्नी नीतू प्रलोभन देकर भोली भाली जनता को फिरोजाबाद निवासी भोला पुत्र राजकुमार व अभिषेक चौहान पुत्र राजेंद्र प्रसाद व उनके चार – पांच अन्य अज्ञात साथियों द्वारा लोगों को धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। इस मामले में विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन अधिनियम की धारा 3 व 5 (1) के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की गई। बाद में नामजद आरोपी पिता पुत्र व पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया।
एसपी सिटी कपिल देव सिंह के मुताबिक इस मामले में ग्राम प्रधान की ओर से प्राप्त हुई तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
खबरें और भी हैं...