जर्जर तार दे रहे हादसों को न्योता

मोहल्ला वासियों ने एसडीओ से तार बदलने की मांग

सिकंदराबाद। कस्बे की सड़कों पर झूल रहे जर्जर बिजली के तार हादसों को दावत दे रहे हैं। इन तारों से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। समस्या को लेकर बाजार माधोदास के लोगों ने एसडीओ को प्रार्थना पत्र देकर तारों को व्यवस्थित कराने की मांग की है।
मोहल्ला अंसारीयान निवासी लोगों ने अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग सिकंदराबाद को एक प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया कि गुलावठी रोड स्थित भाड़ वाले कुए से बाजार माधवदास तक विद्युत पोलों पर विद्युत तार जर्जर हालत में है। जिनसे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। आए दिन बंदर तारों पर झूलते रहते हैं। तारों में गार्डनिंग भी प्रॉपर नहीं हो रखी है।
विद्युत पोलों के पास तारों का जाल बुना हुआ है। जर्जर तार तेज हवा चलने पर आपस में टकराते हैं। कस्बा वासियों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से तारों को खिंचवा कर सही कराने व टूटे तारों को बदलवाने की मांग की है। बताते चलें कि यह हाल केवल बाजार माधव दास का ही नहीं है नगर में और भी कई जगह विद्युत तार जर्जर हालत में लटके हुए हैं। इस और विद्युत विभाग का कोई ध्यान नहीं है। तार बदलने की मांग करने वालों में जेद अंसारी, शाहिद, इरफान, बिलाल, फिरोज, अफसर, सलीम अनीस आदि रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें