छत छिन जाने के डर से रात में सो नहीं पा रहे लोग
गाजियाबाद। नॉर्दन रेलवे ने भी अपनी करोडों रुपये की भूमि भूमाफियों के कब्जे से मुक्त कराने के लिए करवाई शुरू कर दी है। नॉर्दन रेलवे के असिस्टेंट डिविजनल इंजीनियर ने इसको लेकर भू माफियाओं व अन्य भवन स्वामियों को नोटिस जारी किए हैं। जिसमें उन्हें 02 अप्रैल को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया है। उधर नोटिस मिलने के बाद वहां रह रहे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। लोग रातों को सो नहीं पा रहे हैं। लोग जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों के पास जा रहे हैं ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके। कांग्रेसी पार्षद जाकिर अली सैफी ने भी इसको लेकर जिलाधिकारी से सोमवार को मिलने की बात कही है ताकि इस मुद्दे पर जिला अधिकारी से बात की जा सके।
आपको बता दें कि इन दिनों प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार पुनः बनने के बाद शासन प्रशासन से लेकर आम जनता में यह संदेश गया है कि भू माफियाओं के खिलाफ एक बार फिर अभियान चलेगा। नगर निगम अभियान शुरू कर चुका है।साथ ही जिला प्रशासन ने भी एक दो जगह जाकर सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया है। अब रेलवे ने लोगों को नोटिस भेजकर अपनी आमद दर्ज करा दी है । आपको बता दें कि गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से लेकर कैला भट्टा तक रेलवे लाइन के दोनों किनारों पर सघन आबादी बस गई है। रेलवे लाइन के किनारे सौ से सवा सौ फुट तक रेलवे के स्वामित्व वाली भूमि लोगों ने पक्के मकान बना लिए । यहां पर कुछ भूमाफिया भी सक्रिय थे जिन्होंने भोले भाले लोगों को रल अपनी भूमि बताकर रेलवे की भूमि भेज दी थी और उन पर मकान बनवा दिए थे। आज भी कुछ भूमाफिया उन्हें अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान या किराए की दुकान बनाकर रेलवे की जमीन से मोटा किराया वसूल रहे हैं। इसके अलावा 100 से ज्यादा गरीब लोगों ने भी इस लाइन के पास अपने मकान बना रखे हैं। रेलवे के नोटिस मिलने के बाद उनमें हड़कंप मचा हुआ है जबकि रेल के अधिकारियों ने अपनी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए करवाई शुरू की है। इसको लेकर रेलवे अधिकारियों को कहना है कि यह रेलवे की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है जिसको अब हर हालत में हटाया जाएगा । उनका कहना है कि कब्जा करने वाले लोगों को नोटिस जारी किए गए जिन्होंने लंबे समय से पक्का अवैध कब्जा कर रखा है। नोटिस में कहा गया है कि कब्जा करने वाले लोग 02 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे असिस्टेंट डिविजनल इंजीनियर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन स्थित कार्यालय पर आकर अपना पक्ष रख सकते हैं ।
पहले भू माफियाओं पर हो कार्रवाई: ज़ाकिर
कैला भट्टा वार्ड 95 के पार्षद जाकिर अली सैफी का कहना है कि रेलवे की जमीन पर कब्जा कराने में भू माफियाओं और पूर्व में रहे रेल अधिकारियों की मिलीभगत है। इस पूरे प्रकरण की जांच पहले जांच होनी चाहिए। इसके बाद जो अधिकारी और भूमाफिया इसके लिए जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही भू माफियाओं के झांसे में जो गरीब लोग आ गए हैं और अपने जीवन भर की कमाई अपने मकानों में लगा दी है उनको शासन प्रशासन को राहत देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह सोमवार को जिलाधिकारी से लोगों के पीड़ितों के साथ मिलेंगे और लोगों का पक्ष रखेंगे।
खबरें और भी हैं...
कोलकाता के बाद अब कानपुर में नर्स के साथ दरिंदगी: अस्पताल संचालक ने बंधक बनाकर किया रेप
उत्तरप्रदेश, कानपुर, क्राइम, बड़ी खबर