अब तक 60 गेहूं खरीद केंद्रों को शासन ने प्रदान की स्वीकृति
इस बार गेहूं खरीद के लिए कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं
भास्कर न्यूज
बांदा। चित्रकूटधाम मंडल में पहली अप्रैल से शुरू हो रही गेहूं खरीद केंद्र खोलने के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। मंडल के चारों जिलों में विपणन, पीसीएफ सहित एफसीआई के 137 खरीद केंद्र खोले जाने का प्रस्ताव है। मंडल के चारों जनपदों में 60 केंद्रों खोलने की शासन से स्वीकृति मिल चुकी है। ई-पाश मशीन का वितरण केंद्र प्रभारियों को किया चुका है। बारदाना समेत गेहूं तौलने के लिए कांटा-बांट की व्यवस्था भी की जा रही है।
चित्रकूटधाम मंडल में गेहूं खरीद की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। शासन ने इस बार गेहूं खरीद के लिए कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया है। 15 जून तक किसानों का जितना भी गेहूं केंद्रों में आएगा उसकी खरीद की जाएगी। इसके लिए शासन ने 2015 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य की घोषणा की है। गेहूं खरीद एक अप्रैल से शुरू हो जाएगी। इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मंडल में अबकी 137 केंद्र का प्रस्ताव दिया गया है। इनमें विपणन के 24, पीसीएफ के 128 और एफसीआई के पांच केंद्रों का प्रस्ताव दिया गया है। अभी तक प्रशासन स्तर से 60 केंद्रों को हरी झंडी मिल चुकी है। बांदा जनपद में विपणन के नौ, पीसीएफ के दस और एफसीआई के एक केंद्र का अनुमोदन हो गया है। हमीरपुर जिले में विपणन के सात, पीसीएफ के 41 और एफसीआई के दो केंद्र अनुमोदित हुए हैं। जबकि महोबा में विपणन के पांच, पीसीएफ के 33 और एफसीआई के एक केंद्र अनुमोदित हुए हैं।
चित्रकूट जनपद में विपणन के तीन, एफसीआई 24 और एफसीआई के एक केंद्र को हरी झंडी मिली है। इस तरह कुल 137 केंद्रों का प्रस्ताव मिलने के अनुमोदन दे दिया है। जबकि पिछले वर्ष 163 केंद्र खुले थे। उधर, चारों जनपदों में गेहूं खरीद के लिए बोरा की मारामारी न हो इसके लिए पहले से इंतजाम किए जा रहे हैं। दो दिन पहले हरियाणा से मालगाड़ी के जरिए बोरा की दो लाट भेजी गई है। अनुमोदित हुए सभी केंद्रों को ई-पाप मशीन का वितरण किया जा रहा है। केंद्र प्रभारियों को 31 मार्च के पहले पंखा, कांटा और किसानों को लेकर सारी सुविधाएं करने के निर्देश दिए गए हैं। उधर, चित्रकूटधाम मंडल क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक संजीव कुमार का कहना है कि गेहूं खरीद की तैयारियां जोरशोर से की जा रही हैं। फिलहाल 60 खरीद केंद्रों को स्वीकृति मिल गई है। शेष का अनुमोदन कराया जा रहा है। पहली मार्च से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। शासन ने इस बार लक्ष्य नहीं तय किया है।
पंजीकरण में हमीरपुर अव्वल
शासन के निर्देश पर पहली अप्रैल से मंडल में शुरू होने वाली गेहूं खरीद को लेकर किसानों में उत्साह का अभाव है। चारों जनपदों के ज्यादातर किसान पंजीयन कराने में दिलचस्पी नहीं ले रहे। ऐसे में किसानों को मुश्किलें बढ़ना लगभग तय है। मंडल के चारों जनपदों में अब तक मात्र 925 किसानों ने गेहूं खरीद के लिए पंजीकरण कराया है। पंजीयन में हमीरपुर के किसान अव्वल रहे। अब तक यहां के 459 किसान पंजीयन करा चुके हैं। मंडल मुख्यालय बांदा के मात्र 200 किसानों ने ही अपना पंजीकरण कराया है। महोबा और चित्रकूट में पंजीयन की स्थिति काफी खराब है।