बांदा : डीएम आवास में पेड़ों पर बांधे घोसले के साथ दाना-पानी के पात्र

पशु-पक्षियों की प्यास बुझाने को आगे आए समाजसेवी

भास्कर न्यूज

बांदा। राष्ट्रीय तिरंगा वितरण समिति के तत्वाधान में गर्मी से पक्षियों की जान बचाने को घोसले के साथ मिट्टी के दाना-पानी के पात्र बांधने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में समाजसेवियों ने जिलाधिकारी आवास परिसर में लगे पेड़ों पर पानी और दाना भरे पात्र के साथ घोसले बांधे। डीएम ने समाजसेवियों की इस पहल की सराहना की है।

पशु-पक्षियों की जान बचाने की यह पहल समाजसेवी शोभाराम कश्पय और वीरेंद्र कुमार सेन ने शुरू की है। इसी कड़ी में रविवार को डीएम आवास पहुंचे। उन्होंने डीएम अनुराग पटेल के साथ आवास परिसर में लगे पेड़ों पर गर्मी से पक्षियों की जान बचाने को घोसले के साथ मिट्टी के दाना-पानी के पात्र बांधे। श्री कश्यप ने बताया कि गर्मी शुरू होते ही बुंदेलखंड में पेयजल संकट गहरा जाता है। ज्यादातर नदी, तालाब, पोखर व अन्य जल स्रोत सूख जाते हैं। ऐेसे में पशु-पक्षियों के सामने प्यास बुझाने की समस्या आती है। श्री सेन ने बताया कि अब तक शहर के एक सैकड़ा स्थानों पर पेड़“ और मकानों के खुले स्थानों पर पानी भरे पात्र लटकाए गए हैं। समाजसेवियों के मुताबिक पानी भरे पात्र लटकाने से दो फायदे होंगे। पहला की पशु-पक्षियों की जान बचेगी और दूसरी विलुप्त हो रही गौरैया अन्य पक्षी संरिक्षत होंगे। बताया कि पेड़ों और घरों में पांच सैकड़ा पानी भरे पात्र रखने का लक्ष्य है। जिलाधिकारी ने समाजसेवियों द्वारा पक्षियों को बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जमकर सराहना की। कहा कि समिति से प्रेरणा लेकर लोग पशु-पक्षियों की जान बचाने में आगे आएं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें