चलो मुक्तिधाम, करो श्रमदान अभियान’ का दूसरे दिन
गंदगी न हटाने पर जोरदार आंदोलन की चेतावनी
भास्कर न्यूज
अतर्रा। ‘चलो मुक्तिधाम, करो श्रमदान’ अभियान के दूसरे दिन अधिवक्ताओं और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने मुक्तिधाम स्थल पर सफाई अभियान चलाकर कूड़ा-कचरा हटाया। नगर पालिका द्वारा मुक्तिधाम स्थल के सफाई की मांग को तवज्जो न दिए जाने से कस्बावासियों में आक्रोश पनपता जा रहा है। अधिवक्ताओं और स्वास्थ्य कर्मियों ने पालिका को तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए सफाई न होने पर जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी।
कस्बे के गौराबाबा धाम से लगे मुक्तिधाम में पिछले दिनों कस्बे की सफाई के बाद नगर पालिका कर्मचारियों ने कचरा मुक्तिधाम में डाल दिया। गंदगी फेंके जाने से मुक्तिधाम में चारों तरफ कूड़े का अंबार लग गया। कांग्रेस नेता सूरज बाजपेई की अगुवाई में पालिका कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए मुक्तिधाम स्थल सफाई की मांग की। लेकिन पालिका ने मांग को ठंडे बस्ते में डाल दिया। कांग्रेस नेता की अगुवाई में शनिवार से ‘चलो मुक्तिधाम, करें श्रमदान’ अभियान शुरू करते हुए मुक्तिधाम स्थल की सफाई की गई। दूसरे दिन रविवार को तहसील के अधिवक्ताओं ने अभियान को अपना समर्थन देते हुए सफाई व्यवस्था का मोर्चा संभाला।
अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमर सिंह राठौर व महासचिव मनोज द्विवेदी, बृजमोहन सिंह राठौर, संजय श्रीवास्तव, अधिवक्ता राघवेंद्र गुप्ता, सुशील गुप्ता, लखन मिश्रा, शिव मूर्ति मिश्रा, पप्पू गुप्ता सहित स्वास्थ्य विभाग के डा.बालकृष्ण मिश्रा, रामकृष्ण तिवारी, जगदीश गुप्ता कृष्णकांत दीक्षित, रमेश साहू, आशीष गुप्ता आदि ने हाथों में झाड़ू लेकर मुक्तिधाम स्थल पर फैली गंदगी हटाई। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने पालिका पर उदासीनता के आरोप लगाए।
नगर पालिका परिषद ईओ को तीन दिन का अल्टीमेटम देकर मुक्तिधाम स्थल सफाई न होने पर जोरदार प्रदर्शन की चेतावनी दी।