अतुल शर्मा

गाजियाबाद : प्रताप विहार स्थित सीएसएचपी पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में एक्सेस बैंक और पर्यावरण संस्था गो ग्रीन के माध्यम से कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कला प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों का विषय ‘माई पिगी बैंक’ और गो-ग्रीन था । कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए कला प्रतियोगिता का विषय ‘पर्यावरण संरक्षण’और ‘सबके लिए शिक्षा’ था
।कार्यक्रम में एक्सेस बैंक की ओर से शाखा प्रबंधक मणि शंकर एवं उनके सहयोगी मौजूद रहे। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधिका सविता गुप्ता ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के गंभीर विषय पर बच्चों को जागरूक किया । विद्यालय प्रधानाचार्या ममता शर्मा ने बच्चों को कलात्मकता के की बारिकियां समझायी । शैक्षिक प्रमुख तान्या गुप्ता ने अपने विचारों से बच्चों का हौसलावर्धन किया । कार्यक्रम में पुरूस्कृत बच्चों को दुबई घूमने के लिए भेजा जाएगा ।










