उफ्फ ये गर्मी : यूपी में सूरज ने दिखाए अपने तेवर, बढ़ने लगा पारा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। अभी मार्च का महीना खत्म भी नहीं हुआ कि भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। मौसम विभाग ने 30 मार्च से हीट वेव चलने का अलर्ट जारी किया है। सप्‍ताह भर में पारा 40 डिग्री के पार पहुंचने का अनुमान है।

जाने वाराणसी का ये जिला सबसे गर्म

शनिवार को वाराणसी प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा। यहां का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि आज से सूबे में मौसम तेजी से करवट लेगा। तापमान में वृद्धि होने से गर्मी और बढ़ जाएगी। अप्रैल के पहले हफ्ते से करीब 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

जानिए यूपी का कौन सा जिला गर्म

मौसम विभाग के अनुसार, 28 मार्च तक लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर और मेरठ में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इस बीच प्रदेश में बारिश की कोई भी संभावना नहीं दिखाई दे रही है। लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है।

गर्म लूह ने लोगों का हाल किया बेहाल

प्रदेश में इन दिनों मौसम का हाल ये है कि सूरज की पहली किरण के साथ ही नमी का असर खत्म होने लगता है। फिर जैसे-जैसे दिन बढ़ता है, तपन और गर्म हवाओं का सितम लोगों पर होने लगता है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक अधिकतम और न्‍यूनतम तापमान में बहुत ज्‍यादा उतार-चढ़ाव की उम्मीद नहीं है।

पिछले साल मार्च महीने का जाने तापमान

बीते साल की बात करें तो 2021 में 16 मार्च से लेकर 21 मार्च तक पारा 34 से 36 डिग्री के आस-पास था। इसके अलावा न्यूनतम पारा 18 से 21 डिग्री के आस-पास था, जबकि 30 मार्च को अधिकतम पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया था। यूपी में 27 मार्च यानी आज अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

गर्म हवाओं ने लोगों का किया जीना मुश्किल

मौसम विभाग के मुताबिक इन दिनों उत्तर-पश्चिम की ओर से गर्म हवाएं चल रही हैं, जो पाकिस्तान से होते हुए राजस्थान के रास्ते यूपी की ओर आ रही हैं। दूसरी तरफ प्रदेश में वायु गुणवत्ता सूचकांक ज्यादातर शहरों में मध्यम या खराब श्रेणी में है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन से चार दिनों में पारा 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है।

मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि कि इन दिनों उत्तर-पश्चिमी गर्म हवाएं चल रही हैं, जो पाकिस्तान से राजस्थान होते हुए उत्तर प्रदेश में दाखिल होती हैं। इन गर्म हवाओं के चलते ही लगातार झांसी समेत बुंदेलखंड का तापमान बढ़ रहा है।

यूपी के 6 सबसे गर्म जिले

शहरतापमान( डिग्री सेल्सियस)
वाराणसी39.4
प्रयागराज38.5
लखनऊ37.5
कानपुर36.6
गोरखपुर36.0
मेरठ34.1

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें