कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में 102 विद्यार्थियों को बांटे गए टैबलेट
शेष छात्र-छात्राओं को जल्द मिलेगी टैबलेट की सौगात
भास्कर न्यूज
बांदा। शासन के निर्देश पर स्कूल-कालेजों और विश्विद्यालय में विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरण का सिलसिला लगातार जारी है। युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा संचालित टैबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण योजना को साकार रूप देने के लिए कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह के दौरान 102 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। कुलपति ने छात्र-छात्राओं से तकनीकी का प्रयोग शिक्षा व कौशल विकास में करने का आह्वान किया।
कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में शनिवार को युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा संचालित टैबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर विश्वविद्यालय कुलपति डा.नरेंद्र प्रताप सिंह समेत राजकीय महिला महाविद्यालय प्राचार्य डा.दीपाली गुप्ता, कुलसचिव डा.एसके सिंह, डा.एसवी द्विवेदी, डा.वीके सिंह विश्वविद्यालय के 102 छात्र-छात्राओं को टैबलेट कवर सहित वितरित किए। इनमें कृषि महाविद्यालय के 25, उद्यान महाविद्यालय के 34, वानिकी महाविद्यालय के 40 और सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के तीन छात्र-छात्राएं शामिल हैं। कुलपति ने कहा कि वर्तमान परिवेश में शिक्षा के साथ-साथ जीवन के हर क्षेत्र में तकनीकी आवश्यक है। विज्ञान के क्षेत्र में प्रगति तकनीकी के कारण ही संभव हो पाई है। कृषि के क्षेत्र में तकनीकी से कृषि विकास की अपार संभावनाएं है। कृषि क्षेत्र में शिक्षा के लिए तकनीकी का सहयोग सराहनीय रहा है।
कोरोना काल में तकनीकी के माध्यम से ही शिक्षा व परीक्षा सफलता पूर्वक कराई जा रही है। टैबलेट वितरण नोडल अधिकारी डा.दीपाली गुप्ता ने बताया कि पहले चरण में विश्वविद्यालय के बीएससी फाइनल वर्ष के विद्यार्थियों का चयन किया गया है। शीघ्र ही शेष स्नातक, एमएससी, पीएचडी छात्र-छात्राओं को टैबलेट दिया जाएगा। कुलसचिव ने छात्रों को टैबलेट का सदुपयोग करने की सलाह दी। इस मौके पर डा.राजीव उमराव, उप कुलसचिव, महाविद्यालयों नोडल अधिकारी डा.यश गौतम, डा.बृजेंद्र सिंह, डा.अन्नू व डा.सौरभ आदि उपस्थित रहे।
250 छात्र-छात्राओं को बांटे गए स्मार्ट फोन
योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते हुए सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन एक बार फिर से शुरु हो गया। युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा संचालित टैबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण योजना के तहत बबेरू कस्बा स्थित सुखदेव सिंह लवकुश महाविद्यालय के बीए, बीएससी, बीकाम, बीएड के 250 छात्र-छात्राओं को पूर्व विधायक चंद्रपाल कुशवाहा और एसडीएम दिनेश कुमार ने स्मार्ट फोन वितरित किए। एसडीएम ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ने की मंशा से ही छात्र-छात्राओं को सरकार मुफ्त स्मार्टफोन दे रही है। आधुनिक तकनीकी से व्यक्ति के विकास की अपार संभावनाएं है। शिक्षा के लिए स्मार्ट फोन और टैबलेट का सहयोग सराहनीय रहा है। पूर्व विधायक ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर प्राचार्य नरेंद्र सिंह, राम पांडेय, रणजीत सिंह, शांती गुप्ता, संतोष कुशवाहा आदि शिक्षक व स्टाफ मौजूद रहा।