सुलतानपुर : एक ही रात में चोरों ने 7 घरों को बनाया निशाना

सुलतानपुर। कोतवाली लम्भुआ क्षेत्र अन्तर्गत अगल बगल के दो गांवों में अज्ञात चोरों ने एक ही रात में कई घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रूपए के जेवरातों पर हाथ साफ किया। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के बेलडांड़ी गांव में एक घर तथा उसके बगल के गांव कैथापुर में 6 घरों को चोरों ने एक ही रात निशाना बनाकर लाखों के माल पर हाथ साफ किया।

चोरों द्वारा फेंकें गये चोरी के अनुपयोगी सामान

सुबह होने पर लोगों को चोरी की जानकारी हुई। एक ही रात में सात घरों में हुई चोरियों से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कई घरों में हुई चोरी की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। सूचना पर पहुंची कोतवाली लम्भुआ की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी। मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi