इटावा। प्रतिभाएं केवल साधन संपन्न घरों में या बड़े शहरों में ही नही होती। यह कर दिखाया है फिरोजाबाद जिले के जसराना तहसील के एक छोटे से गांव मोंगरा की युवती हिना भारती का। आज हिना के वीडियो डांस के देश भर में करोड़ो युवा दीवाने है।
सैफई में आयोजित अवंकार फिल्म प्रोडक्शन मुंबई के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में भाग लेने पहुँची इंस्टाग्राम स्टार हिना भारती ने कहा कि इंस्टाग्राम स्टार लोक कला व संस्कृति को जीवंत रखें है गाँव गली प्राकृतिक सौंदर्य के वातावरण में अभिनय करके पुरानी व बिलुप्त होती कला व संस्कृति को बचाने का काम कर रहे है। हिना भारती के इंस्टाग्राम पर 9 लाख से ज़्यादा फॉलोवर है और करोड़ो लोग इसके वीडियो को देख चुके है। हिना भारती ने अपने वीडियो बनाने की शुरुआत टिकटोक से की थी लेकिन टिकटोक बंद हो जाने के बाद इंस्टाग्राम पर हिना ने वीडियो बनाने की शुरुआत की। और धीरे धीरे हिना के वीडियो बायरल होने लगे। सबसे ज्यादा बायरल वीडियो हिना के बारिश के दौरान डायलॉग का था जिसे कई करोड़ लोगों ने देखा और हिना चर्चा में आई थी। उसके बाद हिना के एक्टिंग, डांस, के वीडियो लगातार बायरल होते चले गए।
हिना भारती इंस्टाग्राम रील पर एक हजार से अधिक डांस व अपने अभिनय के वीडियों बनाकर अपलोड कर चुकी हैं। हिना के वीडियो को करोड़ो लोग देख चुके है। हिना के पिता घर पर घास फूस और पेड़ पौधों फलों लकड़ी से गुलदस्ते बनाकर बेंचते जिसमे पूरा परिवार सहयोग करता है।
हिना भारती वीर विक्रम सिंह कालेज नवादा से पढ़ाई कर रही हैं। अभिनेत्रियों में हिना की पसंदीदा अभिनेत्री श्री देवी और दिव्या भारती है और उनके गानों पर डांस करती है।