नटखट बचपन स्कूल में मनाया गया रिजल्ट डिक्लेरेशन-डे
भास्कर न्यूज
अतर्रा। नटखट बचपन इंटरनेशनल एमिटी स्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच रिजल्ट डिक्लेरेशन-डे मनाया गया। बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मनमोह लिया। भव्य समारोह के बीच स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित किए गए।
समारोह का उद्घाटन अतर्रा महाविद्यालय के प्रो.तरुण शर्मा ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व फूल मालाओं से अतिथियों का अभिवादन किया। बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम से समा बांध दिया। विद्यालय द्वारा आयोजित असेसमेंट (परीक्षा मूल्यांकन) में पीजी क्लास में कृति यादव, दिव्यांशी यादव, अनुष्का केसरवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पलक यादव, आयुशा मौर्या, रेयांश गुप्ता, शिवम कुशवाहा, शिवांश गौतम, प्राप्ति कश्यप, श्रेया गुप्ता दूसरे स्थान पर रहीं। आशीष यादव, हार्दिक, वेदांत गुप्ता, श्रीनिका, हुंजा शेख तीसरे स्थान पर रहीं। एलकेजी में आयुषी रैकवार अव्वल, अदिति सिंह, शौर्य मिश्रा, हार्दिक कुशवाहा दूसरे स्थान पर रहे। लक्ष्मी गुप्ता, पार्थ यादव, युग यादव, आयुष शर्मा, जतिन कुशवाहा, श्रेयांश मिश्रा, देव तिवारी तीसरे स्थान पर रहे। यूकेजी में अनुराग सोनी, शिवान्या सिंह, अर्निक श्रीवास्तव ने फर्स्ट रैंक प्राप्त की। यशी गुप्ता, कृष्णा मिश्रा, रुद्राक्षी अरजरिया, आर्यन गुप्ता, रुद्र कसौंधन, विनय तिवारी, शौर्य गुप्ता, आर्यन मिश्रा, आरव गुप्ता, शिवाय सोनी ने सेकंड रैंक प्राप्त की। आराध्या मिश्रा, समर कुशवाहा, कार्तिक यादव, वंदना शर्मा, वंश शिवहरे, पलक यादव, रक्षा गौतम, अर्णव भारती ने थर्ड रैंक प्राप्त की। पहली कक्षा में हिमाक्षी भारद्वाज, तमन्ना गुप्ता, शशांक कुशवाहा, अनन्या कुशवाहा, अनन्या गुप्ता, नित्या गुप्ता, दिव्यांश गौतम, नैतिक कुशवाहा, सुमित कुशवाहा, कक्षा दो में अंशुमान लखेरा, अंशुमन कुमार। कक्षा तीन में शौर्य त्रिपाठी, देवांश गुप्ता, अंकित गौतम, दीपांशी जाटव, सृष्टि जाटव, श्रुति मिश्रा, वैभव साहू, स्नेहा गर्ग, अनुष्का चौरसिया, अनन्या गुप्त, गोपाल, रुद्र प्रताप। कक्षा चार में हर्ष नामदेव, तन्मय जाटव, कार्तिक भारद्वाज, कृतांश सोनी, हर्षित शिवहरे, उत्कर्ष कुशवाहा, खुशी, नमन गर्ग, अंकित आदि सम्मानित किए गए।
इस मौके पर गौरव श्रीवास्तव,डा.राजीव सविता, शिवम द्विवेदी, सुशील त्रिपाठी, भागवत गुप्ता, सूरज बाजपेई आदि उपस्थित रहे। विद्यालय डायरेक्टर राकेश गुप्ता व विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष गीता गुप्ता ने सभी का आभार जताया।