रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं, अगले दिन से ही कुश्ती अभ्यास : सोना पहलवान

सोना पहलवान की टीम ने किया जिला अस्पताल में रक्तदान

मेहंदी हसन

बागपत। पहलवानों के लिए स्वास्थ्य रक्षा जितनी जरूरी है, उसका ध्यान रखते हुए रोगियों व दुर्घटनाग्रस्त लोगों की जीवनरक्षा भी उतना ही जरूरी मानते हुए सोना पहलवान अपनी टीम के साथ प्रत्येक 6 माह में रक्तदान कर जरूरतमंदों के जीवन की रक्षा करते हैं। समाज सेवी सोना पहलवान की टीम ने बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल पहुंचकर रक्त दान किया और स्वयं को गौरवान्वित बताया। इस मौके पर सोना पहलवान ने बताया कि हमारी पूरी टीम हर 6 माह के बाद अपना ब्लड दान करते हैं, क्योंकि हमारे रक्त दान से पता नहीं कितने लोगों की जान बच सकती है। एक सवाल के जवाब में पहलवान सोना ने बताया कि हमें यह प्रेरणा बड़े बुजुर्गों से मिली है ,कि अपने जीवन में सदा लोगों की सेवा की जाए, सेवा करने से पुण्य मिलता है। बताया कि रक्तदान से उनके शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि अगले दिन से ही पूरे जोश खरोश से रेस्लिंग में जोर आजमाईश करने लगते हैं। इस मौके पर जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने सोना पहलवान की टीम का स्वागत करते हुए कहा कि यह सराहनीय कदम है, अगर इस तरह ही हर कोई लोगों के लिए अपना रक्त दान करते रहें तो किसी बीमार व्यक्ति की खून की कमी से मौत न हो। वहीं डॉक्टरों ने सोना पहलवान की पूरी टीम को प्रशस्ति पत्र देते हुए सम्मानित भी किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें